Advertisement

देश में 21 दिनों का लॉकडाउन, इस तारीख तक बंद रहेगी दिल्ली मेट्रो

जनता कर्फ्यू और उसके बाद दिल्ली में लगे लॉकडाउन के समय से ही दिल्ली मेट्रो बंद है. हालांकि बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है.

लॉकडाउन के दौरान दिल्ली मेट्रो की सेवाएं बंद (फाइल फोटो-पीटीआई) लॉकडाउन के दौरान दिल्ली मेट्रो की सेवाएं बंद (फाइल फोटो-पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

  • देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले
  • लॉकडाउन के दौरान बंद रहेगी दिल्ली मेट्रो

देश में कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. इस लॉकडाउन के कारण दिल्ली मेट्रो की सेवाएं भी आम यात्रियों के लिए 14 अप्रैल तक बंद रहेंगी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस आम सर्दी-जुकाम से कितना अलग? ये होते हैं लक्षण

Advertisement

जनता कर्फ्यू और उसके बाद दिल्ली में लगे लॉकडाउन से ही दिल्ली मेट्रो बंद है. हालांकि बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया. इस लॉकडाउन के कारण ट्रेन, फ्लाइट्स से लेकर हर तरह के पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सेवाएं रोक दी गईं. इनमें दिल्ली मेट्रो भी शामिल है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

डीएमआरसी के मुताबिक देश में 21 दिनों का लॉकडाउन 14 अप्रैल तक चलेगा. इस कारण दिल्ली मेट्रो को बंद रखने का समय भी 14 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. इससे पहले 22 मार्च को डीएमआरसी ने 31 मार्च तक मेट्रो को बंद रखने का फैसला किया था.

महाराष्ट्र में एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव, राज्य में बढ़ा मरीजों का आंकड़ा

देश में कितने मामले?

Advertisement

बता दें कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित 600 से ज्यादा मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं दिल्ली में भी कोरोना वायरस के 30 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement