Advertisement

103 महिलाओं समेत 698 भारतीयों को मालदीव से लाएगा INS जलश्व

सूत्रों का कहना है कि आईएनएस जलश्व और आईएनएस मगर को मालदीव में फंसे 1,800 से 2,000 भारतीय लोगों को सुरक्षित स्वदेश लाने के ऑपरेशन में लगाया गया है. इसके जरिेए 4 यात्राएं की जाएंगी जिसमें 2 कोच्चि से और 2 तूतीकोरिन से होंगी.

INS जलश्व मालदीव में फंसे भारतीयों को लाने को तैयार (ANI) INS जलश्व मालदीव में फंसे भारतीयों को लाने को तैयार (ANI)
aajtak.in
  • माले,
  • 09 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:05 AM IST

  • 103 महिलाओं में 19 गर्भवती महिलाएं भी
  • 4 ट्रिप के जरिए भारतीयों को लाएंगे 2 INS
कोरोना की वजह से दुनिया के कई देशों में फंसे प्रवासी लोगों को स्वदेश लाने के लिए भारत ने वंदे भारत मिशन शुरू कर दिया है. हवाई मार्ग के साथ-साथ समुद्री जहाज से भी लोगों को लाया जा रहा है. मालदीव से आईएनएस जलश्व के जरिए 698 भारलीयों को स्वदेश लाया जा रहा है.

ऑपरेशन आईएनएस जलश्व मालदीव में फंसे 698 भारतीय लोगों को लेकर स्वदेश लौट रहा है. आईएनएस जलश्व के जरिए 698 लोगों को सुरक्षित लाया जा रहा है जिसमें 595 पुरुष और 103 महिलाएं शामिल हैं. इन 103 महिलाओं में 19 महिलाएं गर्भवती हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

आईएनएस जलश्व ने मालदीव की राजधानी माले में फंसे 698 भारतीय नागरिकों को वापस लाने का काम शुरू कर दिया है. भारतीय नौसेना के अनुसार, मालदीव से वापस लाए जा रहे भारतीय नागरिकों में 19 गर्भवती महिलाएं भी हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

सूत्रों का कहना है कि आईएनएस जलश्व और आईएनएस मगर को मालदीव में फंसे 1,800 से 2,000 भारतीय लोगों को सुरक्षित स्वदेश लाने के ऑपरेशन में लगाया गया है. इसके जरिेए 4 यात्राएं की जाएंगी जिसमें 2 कोच्चि से और 2 तूतीकोरिन से होंगी.

सूत्र बताते हैं कि मालदीव से लाने के लिए प्राथमिकता तय कर दी गई है. सबसे पहले चिकित्सा से जुड़े मामले, वरिष्ठ नागरिकों, परिवार की आपात स्थिति और बेरोजगार लोगों को भारत लाया जाएगा.

Advertisement

12 देशों से आ रही फ्लाइट्स

इसके अलावा वायुमार्ग से भी लोगों को लाया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, प्रवासियों को लेकर 12 देशों से फ्लाइट्स आ रही हैं और अगले एक हफ्ते में देश के 14 शहरों में 64 फ्लाइट्स लैंड करेंगी. ये फ्लाइट्स छोटे एयरपोर्ट्स पर भी लैंड करेंगे और इस बात का ख्याल रखा जाएगा कि लोग अपने घर के करीब जगह पर उतरें.

सूत्रों के अनुसार, अब तक 4 विशेष प्रत्यावर्तन उड़ान देश में लैंड कर चुके है. दुबई से 2 जहाज आए, जिसमें 181 और 182 यात्री सवार थे. जबकि सिंगापुर से 234 यात्रियों से भरा विमान और जम्मू-कश्मीर के 168 छात्रों को लेकर विमान ढाका से भारत पहुंचा.

इसे भी पढ़ें--- राजस्थान: प्रवासी मजदूरों से कोरोना मुक्त जिलों में भी संक्रमण ने मारी एंट्री

सूत्रों के अनुसार खाड़ी देशों से 27 उड़ानें, संयुक्त अरब अमीरात से 11, पड़ोसी देश बांग्लादेश से 7, दक्षिण-पूर्व एशिया से 14, अमेरिका के 4 हवाई अड्डों से 7 उड़ानें और लंदन से 7 उड़ानें भारत के लिए रवाना होने वाली हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement