Advertisement

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम भी कनिका कपूर वाले होटल में रुकी थी? क्या है सच्चाई

लंदन से आने के बाद कनिका कपूर ने होटल में कई स्टेशल गेस्ट से मुलाकात की थी. दरअसल साउथ अफ्रीका टीम भारत से मैच खेलने के लिए लखनऊ में रुकी हुई थी.

कनिका कपूर कनिका कपूर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 22 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों को संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अब ये संक्रमण बॉलीवुड तक भी पहुंच गया है. बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर इसकी पहली मरीज हैं. कनिका के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से सरकार लगातार इस पर बड़े फैसले कर रही है.

कनिका कपूर 9 मार्च को लखनऊ पहुंची थीं. इसके बाद कनिका ने कई पार्टीज में शिरकत की थी. अब इससे जुड़ी एक और जानकारी सामने आई है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, कनिका कपूर लंदन से लौटने के बाद जिस फाइव स्टार होटल में रुकी थीं उसी होटल में साउथ अफ्रीकन क्रिकेट टीम भी रुकी थी. अब एक्सपर्ट्स की टीम होटल की वीडियो फुटेज और सीसीटीवी रिकॉर्ड खंगाल रही है.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लंदन से आने के बाद कनिका कपूर ने होटल में कई स्टेशल गेस्ट से मुलाकात की थी. दरअसल साउथ अफ्रीका टीम भारत से मैच खेलने के लिए लखनऊ में रुकी हुई थी. हालांकि बाद में कोरोना को देखते हुए मैच रद्द कर दिया गया था. कनिका कपूर ने खुद इंस्टाग्राम पर अपने कोरोना संक्रमित होने की सूचना दी थी. अभी वह लखनऊ हॉस्पिटल में एडमिट हैं.

जनता कर्फ्यू: मोदी की मुहिम को अमिताभ-अनुपम का समर्थन, शेयर किए वीडियो

जनता कर्फ्यू के बीच सिद्धार्थ ने रखी पार्टी, वेन्यू सुन हो जाएंगे हैरान

कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से कई विवाद भी शुरू हो गए हैं. कनिका के पिता ने आजतक से खास बात करते हुए बताया था कि सिंगर ने लंदन से आने के बाद तीन पार्टियों में शिरकत की थी. जबकि इसके उलट जब कनिका से इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने ऐसा करने से इनकार किया था. उन्होंने बताया था वह सिर्फ एक पारिवारिक प्रोग्राम में गई थीं, जिसमें सिर्फ 20-30 लोग शामिल थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement