Advertisement

हादसों का दिनः विशाखापट्टनम, रायगढ़ के बाद अब कुड्डालोर में धमाका, 7 घायल

गुरुवार का दिन हादसों का दिन रहा. विशाखापट्टनम में गैस लीक और रायगढ़ की एक पेपर मिल में क्लोरीन गैस पाइप लाइन फटने के बाद अब कुड्डालोर में भी बड़ा हादसा हो गया. हादसे में 7 लोग घायल हुए हैं.

कुड्डालोर में नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन में बॉयलर फटने से हुआ हादसा कुड्डालोर में नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन में बॉयलर फटने से हुआ हादसा
शालिनी मारिया लोबो
  • कुड्डालोर ,
  • 07 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

  • आज गुरुवार को देशभर में हुए 3 बड़े हादसे
  • विशाखापट्टनम गैस लीक हादसे में 11 की मौत
  • रायगढ़ः एक पेपर मिल में पाइप फटा, 7 घायल

कोरोना की वजह से देश में दो चरणों में 40 दिनों का लॉकडाउन पूरा होने के बाद तीसरे चरण में कई शर्तों के साथ हर जोन में थोड़ी-थोड़ी राहत दी गई है. लेकिन यह राहत आज गुरुवार 3 बड़े हादसों का गवाह बना. विशाखापट्टनम और रायगढ़ के बाद अब कुड्डालोर में भी बड़ा हादसा हो गया. हादसे में 7 लोग घायल हो गए हैं.

Advertisement

तमिलनाडु के कुड्डालोर में नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन (एनएलसी) में बॉयलर फट गया. शुरुआती रिपोर्टों में बताया गया है कि बॉयलर विस्फोट में 7 लोग घायल हुए हैं जिसमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

राहत कार्य में जुटा प्रशासन

नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन (एनएलसी) के शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. तमिलनाडु पुलिस, अग्निशमन सेवाएं पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं. आग पर नियंत्रण पाने के लिए दमकल की 5 गाड़ियों को लगाया गया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कुड्डालोर में एक बॉयलर विस्फोट से पहले आज देश में 2 बड़े हादसे हो चुके हैं. सुबह आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गैस लीक हादसे के बाद दोपहर में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक पेपर मिल में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया.

Advertisement

इसे भी पढ़ें--- गैस लीक: PM मोदी ने बुलाई NDMA की बैठक, राहुल ने की मदद की अपील

विशाखापट्टनम गैस लीक हादसा

विशाखापट्टनम में आज सुबह हुए गैस लीक के हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 200 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विशाखापट्टनम में गैस लीक जैसा हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

विशाखापट्टनम में आज सुबह एक फार्मा कंपनी में गैस लीकेज का मामला सामने आते ही स्थानीय प्रशासन और नेवी ने फैक्ट्री के पास के गांवों को खाली करा लिया. हालांकि इस हादसे में 11 लोगों की मौत गई, जबकि 300 से अधिक लोगों की हालत गंभीर है. हैरानी की बात है कि दक्षिण कोरिया की इस कंपनी में जब टैंक से गैस का रिसाव हुआ तो अलार्म की घंटी क्यों नहीं बजी.

दूसरी ओर, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने फार्मा कंपनी से गैस रिसाव की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है. साथ ही उन्होंने मृतक के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. साथ ही जो वेंटिलेटर पर हैं, उन्हें 10 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया गया है.

Advertisement

छत्तीसगढ़ के एक पेपर मिल में हादसा

विशाखापट्टनम में हुए हादसे के बाद छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक पेपर मिल में भी बड़ा हादसा हो गया. पेपर मिल में क्लोरीन गैस पाइप लाइन फटने से हादसा हुआ. इस हादसे में 7 मजदूर झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इसे भी पढ़ें--- PVC या स्टाइरीनः विशाखापट्टनम में किस गैस ने ली लोगों की जान?

घटना शक्ति प्लस पेपर्स मिल में हुई. पुसौर थाने के तेतला में पेपर मिल मौजूद है. जहां क्लोरीन गैस पाइप लाइन फट गई. जिसके कारण वहां मौजूद सात मजदूर झुलस गए. घटना के बाद सभी को संजीवनी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया है. हादसे में घायल तीन मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है. तीन मजदूरों को रायपुर रैफर किया गया है.

इसे भी पढ़ें--- छत्तीसगढ़ की रायगढ़ पेपर मिल में गैस लीक, 7 मजदूर झुलसे

बिलासपुर के आईजी दीपांशु काबरा के मुताबिक पेपर इंडस्ट्री शक्ति पेपर्स से जहरीली गैस लीक होने से हादसा हो गया. यह घटना तब हुई जब प्लांट की सफाई की जा रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement