Advertisement

इस चाइल्ड आर्टिस्ट ने की कोरोना से बचने की क्यूट अपील, वायरल हुआ वीडियो

नित्या के इस वीडियो को काफी लाइक और शेयर किया जा रहा है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है गो कोरना, स्टे सेफ, नित्या मोयल.

नित्या मोयल नित्या मोयल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे संक्रमण और इसकी गंभीरता को अधिकतर लोग न सिर्फ समझ रहे हैं बल्कि जिस भी तरह से हो सके बाकियों को जागरुक करने की कोशिश भी कर रहे हैं. सेलेब्स अपने सोशल मीडिया के जरिए लगातार पोस्ट कर रहे हैं और ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि ये वायरस कितना खतरनाक है और इससे बचे रहना क्यों जरूरी है. इसी क्रम में अब चाइल्ड आर्टिस्ट नित्या मोयल ने एक पोस्ट की है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement

नित्या इस वीडियो में गो कोरोना की ट्यून पर डांस करती नजर आ रही हैं. लोअर टीशर्ट पहने और सिर पर दो जूड़े बनाए नित्या ने बड़े ही क्यूट अंदाज में लोगों को कोरोना से तरीके भी बताए हैं. वीडियो में वह डांस के बाद लोगों से रिक्वेस्ट करती हैं कि कोरोना से बचने के लिए अपने हाथों को लगातार साफ करते रहें. सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और मास्क पहनें. साथ ही इस रविवार को कहीं भी बाहर नहीं जाएं और अपने घरों में ही रहें.

नित्या के इस वीडियो को काफी लाइक और शेयर किया जा रहा है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है गो कोरना, स्टे सेफ, नित्या मोयल. बता दें कि कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू का आवाहन किया है. इस कर्फ्यू के तहत लोगों से अपील की गई है कि वे सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक अपने घरों में ही रहें.

Advertisement

कनिका कपूर की मुश्किलें बढ़ीं, सिंगर के खिलाफ लखनऊ में दर्ज की गई FIR

कोरोना पीड़ित सिंगर कनिका कपूर पर बरसा सोशल मीडिया, कहा- 'गैरजिम्मेदारी की हद है'

22 मार्च को नहीं चलेंगी रेलगाड़ियां

रविवार के दिन कोई भी रेलगाड़ियां नहीं चलेंगी और जहां तक राशन पानी की बात है तो सभी जरूरी चीजें तय कीमतों पर मिलती रहेंगी. मनोरंजन जगत से लेकर खेल जगत और बाजार तक सब कुछ कोरोना के चलते बुरी तरह प्रभावित हुआ है. भारत की बात करें तो अब तक सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के पाए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement