दिल्ली में कोरोना से पीड़ित सैन्यकर्मी ने की खुदकुशी, कैंसर से भी था पीड़ित

दिल्ली की क्राइम ब्रांच टीम ने घटनास्थल की जांच की और शव को बेस अस्पताल की मोर्चरी में जमा करा दिया. मृतक के परिजन अलवर में रहते हैं और उन्हें घटना की जानकारी दे दी गई है. खुदकुशी करने वाला सैन्यकर्मी कोरोना और कैंसर दोनों से जंग लड़ रहा था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

अनुज मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

  • अलवर में तैनात सैन्यकर्मी लंग कैंसर से भी पीड़ित था
  • महाराष्ट्र के सांगली जिले का रहने वाला था सैन्यकर्मी
  • मृतक 5 मई को दिल्ली के बेस अस्पताल में भर्ती हुआ
कोरोना वायरस के कहर के बीच देश में खुदकुशी की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं. दिल्ली में सेना के बेस अस्पताल में कोरोना के एक मरीज ने खुदकुशी कर ली है. मृतक सैन्यकर्मी था और उसका शव पेड़ से लटका मिला.

सेना के बेस अस्पताल में खुदकुशी की यह घटना आज मंगलवार सुबह की है. आज सुबह 4 बजे नारायणा पुलिस स्टेशन में पीसीआर कॉल आई जिसमें बताया गया कि बेस अस्पताल में कोरोना वार्ड में एक कोरोना मरीज ने पेड़ पर लटककर अपनी जान दे दी है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

खुदकुशी करने वाला यह शख्स सैन्यकर्मी है. घटनास्थल पर मुआयना करने पर पता चला कि यह सैन्यकर्मी महाराष्ट्र के सांगली जिले का रहने वाला था.

जामुन के पेड़ पर की खुदकुशी

31 वर्षीय सैन्यकर्मी मदन बाबा पुत्र शिवाजी, गांव कांठी, पोस्ट ऑफिस बसन, जिला सांगली का रहने वाला था और उसने कोरोना वायरस वार्ड के पीछे जामुन के पेड़ पर एक नायलॉन रस्सी से खुदकुशी कर ली.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

वर्तमान में मदन अलवर के इटराना कैंट में 12FD सब जीपी (SIG) (12EW Bn) के साथ सिग्नल-मैन के रूप में तैनात था. मृतक कैंसर (लंग कैंसर) से भी पीड़ित था और उसका 5 मई से बेस अस्पताल में इलाज चल रहा था.

मृतक मदन आखिरी बार देर रात 1 बजे दिखाई दिया था जब वह कोरोना वार्ड के पीछे स्थित टॉयलेट जा रहा था. क्राइम ब्रांच टीम ने घटनास्थल की जांच की और शव को बेस अस्पताल की मोर्चरी में जमा करा दिया. मृतक के परिवार के सदस्य अलवर में रहते हैं और उन्हें घटना की जानकारी दे दी गई है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें--- PM मुसीबत में भी डालते हैं, माफी भी मांगते हैं यानी चित भी मेरी-पट भी मेरीः हेमंत सोरेन

मामले की कार्यवाही U/s 174 सीआरपीसी के तहत शुरू कर दी गई है और शव का पोस्टमार्टम उसके परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement