Advertisement

विदेश से लौटे डॉक्टर दंपति कर रहे थे लोगों का इलाज, किए गए आइसोलेट

राजस्थान के अलवर में एक सरकारी डॉक्टर दंपति यूरोप और सिंगापुर घूम कर आया था. घूमकर आने के बाद वह आइसोलेशन वार्ड में नहीं गए, बल्कि मरीजों का इलाज करना शुरू कर दिया. खबर मिलते ही दोनों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

कोरोना मरीजों की संख्या 169 हुई (फाइल फोटो-PTI) कोरोना मरीजों की संख्या 169 हुई (फाइल फोटो-PTI)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 19 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST

  • बिना बताए मरीजों का कर रहे थे इलाज
  • सरकार ने दोनों को भेजा आइसोलेशन वार्ड

दिन-बा-दिन कोरोना वायरस देश में खतरनाक रुख अख्तियार करता जा रहा है. अब तक 169 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें तीन लोगों की मौत भी हो गई है. इसके बावजूद लापरवाही का मामला भी थमता नजर नहीं आ रहा है. राजस्थान के अलवर में एक डॉक्टर दंपति ने बड़ी लापरवाही की है.

Advertisement

दरअसल, अलवर में एक सरकारी डॉक्टर दंपति यूरोप और सिंगापुर घूम कर आया था. घूमकर आने के बाद वह आइसोलेशन वार्ड में नहीं गए, बल्कि मरीजों का इलाज करना शुरू कर दिया. तीन दिनों से पुरुष डॉक्टर आंख के मरीजों को देख रहा था, जबकि महिला डॉक्टर ने गायनों के मरीजों को देखा.

दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज ने की आत्महत्या

राजस्थान सरकार को डॉक्टर दंपति के विदेश से लौटने की खबर बुधवार रात को लगी. इसके बाद दोनों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. कल ही लखनऊ में एक रेजिडेंट डॉक्टर को भी कोरोना हो गया था. दरअसल, वह एक संक्रमित मरीज का इलाज कर रहा था. इस दौरान वह भी संक्रमण का शिकार हो गया.

मरीजों की संख्या हुई 169

अब तक मरीजों की संख्या 169 हो गई है. इसमें तीन लोगों की मौत और 16 सही होकर घर जा चुके हैं. यानी अभी एक्टिव केस 150 हैं. आंध्र प्रदेश में एक, दिल्ली में 10, हरियाणा में 17, महाराष्ट्र में 45, कर्नाटक में 14 ,केरल में 27, पंजाब में 2, राजस्थान में 7, तमिलनाडु में एक, तेलंगाना में 13, जम्मू-कश्मीर में 4, लद्दाख में 8, उत्तर प्रदेश में 17, उत्तराखंड में एक, ओडिशा में एक और पश्चिम बंगाल में एक केस सामने आए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement