Advertisement

कोरोना पर राजस्थान से आई राहत भरी खबर, वायरस से पीड़ित 3 लोग हुए ठीक

स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी रोहित कुमार सिंह ने कहा है कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए 69 साल के इटली के नागरिक और 85 साल के जयपुर निवासी व्यक्ति की जांच रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है. इटली निवासी 70 साल की महिला को लेकर अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए तीन मरीज ठीक हो चुके हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI) प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI)
देव अंकुर
  • जयपुर,
  • 15 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:39 PM IST

  • इटली और जयपुर निवासी बुजुर्गों की रिपोर्ट आई नेगेटिव
  • स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने की भयभीत न होने की अपील

देश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है. कई राज्यों ने इसे महामारी और केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है. ऐसे राजस्थान से राहत भरी खबर आई है. प्रदेश में कोरोना पीड़ित तीन मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं. इनकी जांच रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है.

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी रोहित कुमार सिंह ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पॉजिटिव पाए गए 69 साल के इटली के नागरिक और 85 साल के जयपुर निवासी व्यक्ति की जांच रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है. जयपुर निवासी व्यक्ति भी दुबई से लौटा था. सिंह ने कहा कि इटली की 70 साल की महिला को लेकर अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए तीन मरीज ठीक हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- जानबूझकर छुपाई कोरोना संक्रमण की बात, पीड़िता के पिता पर केस

उन्होंने बताया कि तीनों ही मरीजों का उपचार एसएमएस अस्पताल में किया गया. स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि जयपुर में अब तक कुल 402 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. इनमें से 393 की रिपोर्ट नेगेटिव और चार की पॉजिटिव आई. पांच की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. उन्होंने बताया जोधपुर के सभी 10 और झालावाड़ के तीन लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- चीन में फिर कोरोना वायरस ने पसारे पैर, 20 नए केस सामने आए

सिंह ने बताया कि उदयपुर से दो लोगों के सैंपल भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक कुल 417 लोगों की जांच की गई है, जिनमें से चार पॉजिटिव पाए गए हैं. सात की रिपोर्ट आनी बाकी है. स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने लोगों से भयभीत न होने की अपील की और कहा कि राजस्थान सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव उपाय कर रही है.

स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र को बताया जिम्मेदार

इससे पहले प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव चौथे मरीज के सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कहा था कि सभी मरीज विदेश से आए हैं. सभी दिल्ली एयरपोर्ट होकर आए हैं. अगर केंद्र सजग होता तो कोरोना वायरस जयपुर तक नहीं पहुंचता. बता दें कि देश में कोरोना वायरस के अब तक 108 मामले सामने आ चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement