Advertisement

अनलॉक होते ही तेजी से बढ़ते चले गए कोरोना केस, अब हर दिन करीब 15 हजार नए मरीज

31 मई को देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,82,143 थी, जबकि 5164 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद एक जून से देशभर में अनलॉक-1 लागू हो गया. अनलॉक-1 के पहले ही दिन यानी एक जून को 8 हजार से ज्यादा नए केस आए थे, जबकि अब हर दिन औसतन 15 हजार नए मरीज आ रहे हैं.

फाइल फोटो- PTI फाइल फोटो- PTI
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2020,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

  • तेजी से बढ़ रहा कोरोना का आंकड़ा
  • हर दिन करीब 15 हजार नए केस
  • अनलॉक लागू होने के बाद बढ़ा ग्राफ

कोरोना वायरस के शुरुआती दौर में ही पूरे देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू कर दिया गया. 14 अप्रैल तक पहला चरण पूरा होने के बाद ये आगे 3 मई तक बढ़ा दिया गया. इसके बाद तीसरा चरण और 31 मई तक चौथा चरण भी लागू कर दिया गया. एक जून से 30 जून तक देश में लॉकडाउन का पांचवा चरण चल रहा है, लेकिन कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी इलाकों में लगभग सभी प्रकार की गतिविधियां खोल दी गई हैं. यानी इसी दौरान अनलॉक-1 भी लागू हो गया है. देश जहां सड़कों और बाजारों में निकल आया है, वहीं अस्पतालों में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है.

Advertisement

31 मई को देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,82,143 थी, जबकि 5164 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद एक जून से देशभर में अनलॉक-1 लागू हो गया. सड़कों पर वाहन चलने लगे. टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा में लोग नजर आने लगे. बाजार भी खुल गए. लोग ऑफिस भी जाने लगे. जगह-जगह भीड़ नजर आने लगी, कई जगह लॉकडाउन गाइडलाइंस का खुला उल्लंघन भी देखा गया. इस सबके बीच कोरोना के केस में दिन-प्रतिदिन इजाफा होता गया.

अनलॉक-1 के पहले ही दिन यानी एक जून को 8 हजार से ज्यादा नए केस आए. इसके बाद कोरोना ने और रफ्तार पकड़ ली और 5 जून तक संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,26,770 पहुंच गई. यानी जून के पहले पांच दिन में ही 44,627 केस आ गए. इस तरह औसतन हर दिन 9 हजार से ज्यादा कोरोना केस आने लगे.

Advertisement

धार्मिक स्थल भी खुले

इसी बीच 8 जून से अनलॉक-1 का दूसरा फेज लागू हो गया. मस्जिद और मंदिर में लोगों को पूजा-अर्चना और नमाज की इजाजत मिल गई. मॉल्स भी खुल गए. सैलून, ब्यूटी पार्लर, रेस्टोरेंट, होटल, मंडी जैसी तमाम चीजें खोल दी गईं. यानी एक तरफ जहां घरों के बाहर लोगों की तादाद बढ़ती जा रही थी, कोरोना का प्रसार भी अपनी स्पीड पकड़ रहा था. 10 जून तक देश में कोरोना के कुल कंफर्म केस का आंकड़ा 276583 पहुंच गया.

इसके बाद आंकड़ा 3 लाख को भी पार कर गया. 15 जून तक मरीजों की कुल संख्या 3,32,424 हो गई. 17 जून को कुल संक्रमितों की संख्या साढ़े 3 लाख से ज्यादा हो गई और मरने वालों का आंकड़ा दस हजार से पार जाकर 11903 पहुंच गया.

20 जून तक देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 3,95,048 पहुंच गई. जबकि मौत का आंकड़ा बढ़कर 12948 चला गया. ये वो वक्त था जब हर दिन देश में 10 हजार या उससे ज्यादा नए केस सामने आए. जबकि पिछले चार दिन (21, 22, 23 और 24 जून) में ही कोरोना वायरस के 61,135 नए केस आ गए हैं. यानी औसतन हर दिन 15 हजार नए केस सामने आ रहे हैं. जबकि जून की पहली तारीख को 24 घंटे में करीब 8 हजार नए केस आए थे.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

जून के 24 दिन के आंकड़े देखे जाएं तो इस दौरान अनलॉक लागू रहा और देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या में 2 लाख 74 हजार से ज्यादा की बढ़ोतरी हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement