Advertisement

सेल्फ क्वारनटाइन में पति से हेड मसाज करवाती दिखीं नीना गुप्ता, देखें तस्वीर

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता भी कोरोना को देखते हुए सेल्फ-क्वारनटाइन में चली गई है. नीना अभी अपने पति विवेक मेहरा के साथ उत्तराखंड के मुक्तेश्वर में पहाड़ों के बीच समय बिता ही हैं.

नीना गुप्ता नीना गुप्ता
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 23 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. इसी क्रम में देश के कई प्रमुख शहरों में लॉकडाउन कर दिया गया है. बॉलीवुड भी सरकार के फैसलों का दिल खोलकर स्वागत कर रहा है. रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान ये साबित भी हो गया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता भी कोरोना को देखते हुए सेल्फ-क्वारनटाइन में चली गई है. नीना अभी अपने पति विवेक मेहरा के साथ उत्तराखंड के मुक्तेश्वर में पहाड़ों के बीच समय बिता ही हैं. नीना गुप्ता ने अपने फैन्स के लिए मुक्तेश्वर से एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें विवेक नीना की हेड मसाज करते दिख रहे हैं.

Advertisement

ये तस्वीर शेयर करते हुए नीना गुप्ता ने लिखा, 'पति को इस्तेमाल करो ना.'

जनता कर्फ्यू के बीच पूरे देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर कोरोना कमांडो को सलाम किया था. इसके लिए सभी ने घर के बाहर आकर थाली या ताली बजाई थी. मुंबई से दूर उत्तराखंड में भी नीना गुप्ता ने पीएम मोदी की इस अपील को स्वीकार किया और अपने पति के साथ मिलकर बेल बजाई. नीना इसका वीडियो भी शेयर किया है-

रजनीकांत के फैंस का इंतजार खत्म, आज रात मैन वर्सेज वाइल्ड का प्रीमियर

कोरोना के बारे में अमिताभ बच्चन ने शेयर की गलत जानकारी, ट्वीट किया डिलीट

नीना गुप्ता ने चार्टर्ड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से साल 2008 में शादी की थी. अब वह अपने शादीशुदा जीवन से काफी खुश भी हैं. नीना गुप्ता का जीवन काफी विवादों में भी रहा है. वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से नीना का 80 के दशक में अफेयर काफी चर्चित रहा था. दोनों की एक बेटी मसाबा गुप्ता भी है. मसाबा पेशे से फैशन डिजाइनर हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement