Advertisement

कोरोना: शाहीन बाग प्रदर्शन के खिलाफ SC में याचिका, खत्म कराने की मांग

कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट से शाहीन बाग के प्रदर्शन को खत्म करने की मांग की गई है. इसके लिए बीजेपी नेता नंद किशोर गर्ग ने अर्जी दाखिल की है.

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन चल रहा है (फाइल फोटो-PTI) नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन चल रहा है (फाइल फोटो-PTI)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

  • सुप्रीम कोर्ट से प्रदर्शन खत्म कराने की अपील
  • याचिकाकर्ता ने दी कोरोना वायरस की दलील

कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए शाहीन बाग के प्रदर्शन को खत्म करने की मांग की गई है. इस बाबत भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता नंद किशोर गर्ग ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करके शाहीन बाग प्रदर्शन को खत्म करने का आदेश जारी करने की मांग की गई है.

Advertisement

इस अर्जी में कहा गया है कि कोरोना वायरस लोगों के संपर्क में आने में बढ़ता है. जब सुप्रीम कोर्ट से लेकर सभी अदालतों में कोरोना के प्रभाव से बचने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. स्कूल, कॉलेज, मॉल और सिनेमा घर सब बंद है. ऐसे में धरने को कैसे इजाजत दी जा सकती है. अगर ऐसा कोई भी प्रदर्शन देश के किसी भी हिस्से में होता है तो उस पर रोक लगाई जाए.

कोरोना से निपटने की तैयारी, देश भर में 57 सेंटर पर दे सकते हैं सैंपल, देखें लिस्ट

केजरीवाल सरकार ने लगाई गैदरिंग पर रोक

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आदेश जारी किया था कि हम 50 से अधिक भीड़ वाले किसी भी कार्यक्रम की इजाजत नहीं देंगे, चाहे वह विरोध प्रदर्शन हो या फिर कोई कार्यक्रम. हमने उपजिलाधिकारी (एसडीएम) को पॉवर दे दिया है. वह पुलिस की मदद से ऐसे कार्यक्रम को रोक सकते हैं.

Advertisement

अब तक सामने आए 117 केस, दो की मौत

देशभर में कोरोना वायरस के 117 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 2 की मौत हो गई है, जबकि 13 सही होकर घर जा चुके हैं. राज्यवार आंकड़ों पर नजर डाले तो आंध्र प्रदेश में एक, दिल्ली में सात, हरियाणा में 14, कर्नाटक में 7, केरल में 22, महाराष्ट्र में 37, पंजाब में एक, राजस्थान में 4, तमिल नाडु में एक, तेलंगाना में 3, जम्मू-कश्मीर में एक, लद्दाख में तीन, उत्तर प्रदेश में 13, उत्तराखंड में एक और ओडिशा में एक केस सामने आया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement