Advertisement

कोरोना वायरस: इटली से आ रहे जहाज की मलेशिया और थाईलैंड में एंट्री बैन

थाईलैंड और मलेशिया ने रविवार को कोरोना वायरस की आशंका के चलते इटली से आने वाले एक क्रूज को अपने बंदरगाह पर आने से रोक लगा दिया है. एक अधिकारी के मुताबिक, क्रूज में लगभग 2,000 लोग सवार हैं.

मलेशिया और थाईलैंड में इटली से आये जहाज को रोका गया (फोटो-पीटीआई) मलेशिया और थाईलैंड में इटली से आये जहाज को रोका गया (फोटो-पीटीआई)
aajtak.in
  • बैंकॉक ,
  • 09 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

  • क्रूज संचालक ने कहा- जहाज में कोई संक्रमित नहीं
  • जहाज के फुकेत में हॉलिडे आइलैंड पर रोका गया

चीन के बाद दुनिया के अन्य देशों में कोरोना वायरस का संक्रमण बड़ी तेजी से अपने पैर पसार रहा है. इस वायरस के फैलने का सबसे बड़ा कारण दूसरे देशों से आने वाले संक्रमित व्यक्तियों को माना जा रहा है. इस समस्या से निपटने और रोक लगाने के लिए लगभग सभी ने उन देशों से दूरी बना ली है, जो इस वायरस के संक्रमण से पीड़ित है.

Advertisement

इसी कड़ी में थाईलैंड और मलेशिया ने रविवार को कोरोना वायरस की आशंका के चलते इटली से आने वाले एक क्रूज को अपने बंदरगाह पर आने से रोक लगा दिया है. एक अधिकारी के मुताबिक, क्रूज में लगभग 2,000 लोग सवार हैं. यह क्रूज कोस्टा फॉर्चून कंपनी का है, कंपनी का कहना है कि जहाज में ऐसा कोई भी यात्री मौजूद नहीं है जो कोरोना वायरस से संक्रमित हो.

यह भी पढ़े- कोरोनावायरस पर काबू पाने के लिए WHO ने की चीन की तारीफ

चीन के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण का सबसे ज्यादा असर इटली में देखा गया है. जहां अब तक 7,375 मामले सामने आये हैं. मलेशिया के एक अधिकारी के मुताबिक, इस जहाज में इटली के 64 नागरिक मौजूद हैं. इनमें से कई लोगों में कोरोना के संक्रमण होने के आसार है. जिस कारण से जहाज की एंट्री को बैन किया गया है. वहीं थाई अधिकारी के मुताबिक, जहाज पर इसलिये प्रतिबंध लगाया गया है क्योंकि उसमें मौजूद कुछ नागरिक ऐसे हैं जो पिछले 14 दिनों से इटली में रह रहे हैं.

Advertisement

थाईलैंड के स्थानीय अखबार द बैंकॉक पोस्ट ने कोस्टा क्रूज संचालक के हवाले से बताया, 'थाईलैंड ने शुक्रवार को पहली बार कोस्टा फॉर्चून को फुकेत के लोकप्रिय थाई हॉलिडे आइलैंड से दूर कर दिया था. हालांकि जहाज में संदिग्ध वायरस का एक भी मामला नहीं था.'

यह भी पढ़े- अमेरिका में कोरोना वायरस से 21 लोगों की मौत के बाद हड़कंप, डोनाल्ड ट्रंप ने किया बचाव

यह मामला तब सामने आया जब मलेशियाई सरकार ने उन देशों से आने वाले सभी क्रूज जहाजों पर प्रतिबंध लगा दिया, जो इस वायरस से प्रभावित हैं. ताइवान, हांगकांग और जापान के बाद अब मलेशिया और थाईलैंड भी उन देशों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने क्रूज जहाजों को कोरोना वायरस के चलते अपने बंदरगाहों में प्रवेश करने से प्रतिबंधित कर दिया है.

आपको बता दें कोरोना वायरस अब तक लगभग 95 देशों में फैल चुका है. पूरे विश्व में कुल 109,400 संक्रमण के मामले सामने आये हैं, वहीं इस वायरस से मरने वालों की संख्या 3800 हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement