Advertisement

एअर इंडिया की बिक्री पर सवाल, कांग्रेस बोली- इमरजेंसी के वक्त क्या कोई प्राइवेट कंपनी काम आई?

चीन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए एअर इंडिया का एक स्पेशल प्लेन वुहान जाएगा. इमरजेंसी के वक्त में सरकारी एयरलाइंस मदद के लिए सामने आई है, जिसपर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. सरकार एअर इंडिया को बेचने की तैयारी कर रही है.

Coronavirus: संकट के वक्त काम आया एअर इंडिया (फोटो: PIB) Coronavirus: संकट के वक्त काम आया एअर इंडिया (फोटो: PIB)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

  • कांग्रेस नेता मनीष तिवारी का सरकार पर वार
  • दुख के समय क्या कोई प्राइवेट कंपनी करेगी मदद?
  • ‘सरकार के पास अपनी एयरलाइंस होना जरूरी’

चीन में फैले कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में हड़कंप मचा है. चीनी प्रांत में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए विदेश मंत्रालय ने तैयारी की है और एअर इंडिया की फ्लाइट के जरिए उन्हें वापस वतन लाया जाएगा. लेकिन इस मसले पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता ने एअर इंडिया को बेचने के फैसले पर सवाल खड़े किए और कहा कि क्या सरकार किसी प्राइवेट एयरलाइंस को ऐसा आदेश दे सकती है. सरकार के पास अपनी एयरलाइंस होना जरूरी है.

Advertisement

कांग्रेस नेता ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर लिखा, ‘गुड मॉर्निंग, हरदीप पुरी जी. आप विस्तारा, इंडिगो, गो एयर, एअर एशिया या किसी और प्राइवेट एयरलाइंस को वुहान से लोगों को निकालने के लिए कहते? क्यों एअर इंडिया ही? जिस एअर लाइन को बर्बाद किया, अब मुसीबत के वक्त में आपको वही याद आई’.

अपने ट्वीट के साथ ही मनीष तिवारी ने एक बयान भी जारी किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने लिखा कि किसी भी मुसीबत के वक्त में एअर इंडिया मदद के लिए आगे रहती है. इसलिए भारत को अपनी एक राष्ट्रीय एयरलाइंस चाहिए. एअर इंडिया का एक विमान मुंबई से वुहान के लिए उड़ान भरेगा, जो कि वहां पर फंसे भारतीयों को वापस लाएगा. मुझे शक है कि कोई प्राइवेट एयरलाइन इस तरह का रिस्क लेती.

Air India Sell Off: एअर इंडिया को बेचने के लिए आया सरकार का प्लान, 17 मार्च तक लगेगी बोली

Advertisement

कोरोना वायरस से प्रभावित भारत

बता दें कि चीन में कोरोना वायरस की वजह से करीब 170 लोगों की मौत हो गई है, जबकि हजारों की संख्या में लोग इससे प्रभावित हैं. चीन के हुबई प्रांत से फैले इस वायरस की चपेट में भारत भी आता दिख रहा है. चीन के वुहान में मौजूद करीब 250 छात्र, नागरिकों को भारत सरकार ने वापस लाने की तैयारी की है. एअर इंडिया का विमान सभी भारतीयों को वापस लाएगा.

एअर इंडिया बेचने के खिलाफ सुब्रमण्यम स्वामी, बोले- देशविरोधी सौदा, जाऊंगा कोर्ट

एअर इंडिया बेचने की तैयारी पूरी

गौरतलब है कि लंबे समय से घाटे में चल रही सरकारी एयरलाइंस को भारत सरकार ने बेचने का फैसला किया है. पहले सरकार इसका कुछ ही हिस्सा बेच रही थी, लेकिन अब सौ फीसदी बेचने का निर्णय लिया गया है. पिछले दिनों ही सरकार ने इसकी बोली की तारीख भी तय कर दी है, 17 मार्च तक एयर इंडिया को खरीदने के लिए बोली लगाई जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement