Advertisement

कोरोना: अमेरिका ने की भारत के जनता कर्फ्यू की तारीफ, कहा- ये अहम कदम

भारत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को आक्रामक रुख दे दिया है. पहले जनता कर्फ्यू लगाया गया और अब आधे से अधिक देश लॉकडाउन है. अमेरिका ने भी जनता कर्फ्यू की तारीफ की है.

22 मार्च को भारत में था जनता कर्फ्यू (फोटो: PTI) 22 मार्च को भारत में था जनता कर्फ्यू (फोटो: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

  • अमेरिका ने की जनता कर्फ्यू की तारीफ
  • करोड़ों लोगों का एकजुट होना काफी अहम: US
  • WHO भी कर चुका है भारत के प्रयासों की तारीफ

कोरोना वायरस के असर को रोकने के लिए जरूरी है कि लोग एक दूसरे के संपर्क में ना आएं. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था, जिसका करोड़ों देशवासियों ने स्वागत किया. अब अमेरिका ने भी भारत के इस कदम की तारीफ की है और जनता कर्फ्यू को कारगर बताया है.

Advertisement

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के साउथ-सेंट्रल एशिया डिपार्टमेंट की असिस्टेंट सेक्रेटरी एलिस वेल्स ने जनता कर्फ्यू के बारे में कहा कि करोड़ों लोगों का इस तरह जनता कर्फ्यू में भाग लेना उत्साहवर्धक है, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ये काफी अहम है.

साउथ-सेंट्रल एशिया डिपार्टमेंट की तरफ से पीआईबी का एक वीडियो भी ट्वीट किया गया, जिसमें जनता कर्फ्यू के दौरान लोग तालियां और थालियां बजा रहे थे.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में जनता कर्फ्यू की अपील की थी. इसके अलावा शाम को पांच बजे तालियां बजाने को कहा था, ये तालियां उन लोगों के लिए अभिवादन था जो लोग कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ने में लगातार काम में जुटे हुए हैं.

आज रात 8 बजे फिर देश को संबोधित करेंगे PM मोदी, कोरोना पर होगी बात

Advertisement

दूसरी ओर अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वहां मौजूद भारतीय कंपनियों के प्रतिनिधियों से बात की. इस दौरान भारतीय कंपनियों की समस्या को पूछा और कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के तरीकों पर चर्चा की.

आपको बता दें कि इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कोरोना वायरस से लड़ाई के मामले में भारत के रोल को अहम बताया था. WHO की ओर से कहा गया कि भारत में करोड़ों लोग रहते हैं ऐसे में जरूरी है कि लोग इसके खिलाफ गंभीरता से लड़ाई लड़ें. भारत ने पहले भी पोलियो जैसी बीमारी को खत्म किया है, ऐसे में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भी भारत का अहम किरदार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement