Advertisement

कोरोना वायरस का असर, हैदराबाद में होने वाली अमित शाह की रैली टली

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की हैदराबाद में होने वाली रैली टल गई है. कोरोना वायरस के चलते इस रैली को टाला गया है, ताकि एक जगह हजारों की संख्या में लोग एकत्रित ना हों.

हैदराबाद में होने वाली अमित शाह की रैली टली हैदराबाद में होने वाली अमित शाह की रैली टली
आशीष पांडेय
  • हैदराबाद,
  • 04 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

  • हैदराबाद में होने वाली अमित शाह की रैली टली
  • कोरोना वायरस की वजह से टाली गई है रैली
  • तेलंगाना में सामने आया है एक पॉजिटिव केस

भारत में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. अब इस वायरस की वजह से आम जिंदगी पर असर दिखना शुरू हो गया है. इस महीने 15 तारीख को तेलंगाना के हैदराबाद में होने वाली केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली अब टल गई है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से बुधवार को ये जानकारी दी गई.

Advertisement

नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में भाजपा नेता देश के अलग-अलग हिस्सों में जनसभाएं कर रहे हैं. इसी के तहत हैदराबाद में अमित शाह को ये रैली करनी थी.

पार्टी की ओर से बयान में कहा गया है कि रैली टालने का फैसला इसलिए लिया गया है, ताकि एक जगह पर हजारों की भीड़ ना एकत्रित हो. बीजेपी की ओर से जल्द ही रैली की नई तारीख का ऐलान किया जाएगा.

गौरतलब है कि तेलंगाना में बीते दिनों कोरोना वायरस का एक मामला सामने आया था, जिसे जांच में पॉजिटिव पाया गया है. देश में अबतक 28 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 3 का इलाज किया जा चुका है. भारत ने अपने सभी एयरपोर्ट पर जांच बढ़ा दी है और देश में आने वाले हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जा रही है.

Advertisement

कोरोना का असर, होली मिलन में नहीं शामिल होंगे PM मोदी, एक्सपर्ट्स की सलाह के बाद फैसला

होली के कार्यक्रम भी हुए हैं रद्द

इस रैली से इतर कई ऐसे राजनीतिक कार्यक्रम हैं जो रद्द हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बुधवार को जानकारी दी कि कोरोना वायरस की वजह से वह इस साल होली मिलन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे. क्योंकि दुनियाभर के एक्सपर्ट्स का मानना है कि किसी एक जगह अधिक लोग इकट्ठे ना हों.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी अपने होली के कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.

केंद्र सरकार की ओर से कोरोना वायरस को लेकर कई सावधानियां बरतने को कहा गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके लिए जो दिशा-निर्देश दिए हैं उनमें लगातार हाथ धोना, किसी से हाथ ना मिलाना जैसे उपाय शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement