Advertisement

असम में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, पिछले चार दिन में डबल हुए केस

असम में पिछले चार दिनों के अंदर कोरोना के 488 नए मामले सामने आए हैं. अब राज्य में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा दोगुना यानी 880 हो गया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
हेमंत कुमार नाथ
  • गुवाहाटी,
  • 29 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

असम में पिछले चार दिनों के अंदर कोरोना के 488 नए मामले सामने आए हैं. अब राज्य में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा दोगुना यानी 880 हो गया है. गुरुवार को राज्य में 97 नए मामलों की पुष्टि हुई थी. पिछले चार दिनों के अंदर कोरोना के बढ़ते मामलों से असम सरकार चिंता में है.

असम में कोरोना का पहला 31 मई को सिलचर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मिला था, जबकि 100 मामला 17 मई को सामने आया था. यानी 100 केस होने में 49 दिन का समय लगा था, लेकिन चार दिन में ही 100 नए मामले सामने आए और आंकड़ा 200 हो गया. 25 मई को फिर आंकड़ा बढ़कर 400 हो गया.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

असम में 25 मई को कोरोना के 156 नए मामले सामने आए थे, जो एक दिन में सबसे अधिक मामले सामने आने का रिकॉर्ड था. वहीं, 26 मई को 134, 27 मई को 101 और 28 मई को 97 मामले सामने आए हैं. यानी पिछले चार दिनों में 488 नए मरीजों की पुष्टि हुई है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा का कहना है कि राज्य में अब तक 880 कोरोना मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 103 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 97 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अभी 777 एक्टिव केस हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement