65 साल से ज्यादा उम्र वाले एक्टर क्यों नहीं कर सकते शूट? कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से मांगा जवाब

बॉम्बे हाईकोर्ट में टीवी एक्टर प्रमोद पांडे ने एक याचिका डाली है. उन्होंने मांग की है कि 65 से ज्यादा उम्र वाले लोगों को भी शूटिंग करने की मंजूदी दी जाए क्योंकि कई ऐसे भी लोग हैं जिनका घर इसी शूटिंग की वजह से चलता है.

Advertisement
तारक मेहता में नट्टू काका तारक मेहता में नट्टू काका
पंकज उपाध्याय
  • मुंबई,
  • 22 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

कोरोना वायरस का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है. लेकिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को राहत देते हुए शूटिंग शुरू करने की मंजूदी दी जा चुकी है. कई सीरियल्स के तो नए एपिसोड्स भी आने शुरू हो गए हैं. लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने जो आदेश जारी किया है उसके मुताबिक 65 से ज्यादा उम्र वाले लोग शूटिंग नहीं कर सकते. उन्हें सेट पर आने नहीं दिया जा सकता है. अब ये मुद्दा बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंच गया है.

Advertisement

बॉम्बे हाईकोर्ट में टीवी एक्टर प्रमोद पांडे ने एक याचिका डाली है. उन्होंने मांग की है कि 65 से ज्यादा उम्र वाले लोगों को भी शूटिंग करने की मंजूरी दी जाए क्योंकि कई ऐसे भी लोग हैं जिनका घर इसी शूटिंग की वजह से चलता है. अब इस सिलसिले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को तलब किया है. उन से पूछा गया है कि क्यों और किस तथ्य को देखते हुए 65 से ज्यादा उम्र के लोगों को शूटिंग से रोका जा रहा है. वहीं सवाल ये भी उठाया गया है कि अगर कोई सीनियर एक्टर कमाई ही नहीं कर पाएगा तो फिर वो सम्मान वाली जिंदगी कैसे जीएगा?

कोर्ट के इन सवालों का जवाब सरकार को जल्द से जल्द देने के लिए कहा गया है. मालूम हो कि एक्टर प्रमोद पांडे ने 21 जुलाई को बॉम्बे हाईकोर्ट में ये याचिका डाली थी. उन्होंने इस सिललिले में इंडिया टुडे से भी खास बातचीत की थी. उन्होंने कहा था- सरकार के आदेश की वजह से कई लोग बेसहारा हो गए हैं. किसी भी इंसान को बिना जांचे उसकी सेहत का आकलन करना गलत है. कोरोना वैसे भी उम्र को देख भेदभाव नहीं करता है. काम करना और कमाना हमारा संवैधानिक अधिकार है. हम लोग शायद कोरोना से तो नहीं मरेंगे लेकिन बेरोजगारी से जरूर मर जाएंगे.

Advertisement

इंडस्ट्री में 20 साल पूरे होने पर सेलिब्रेट करेंगी प्रियंका चोपड़ा, फैंस को देंगी सरप्राइज

डायरेक्टर्स का बड़ा ऐलान, अनुभव सिन्हा-हंसल मेहता का बॉलीवुड से इस्तीफा

प्रमोद ने यही दलील कोर्ट में रखी है. उन्होंने हर वर्ग के लोगों को शूटिंग करने की मंजूरी देने की बात कही है. कोर्ट ने भी उनकी याचिका पर एक्शन लेते हुए सरकार से जवाब मांगा है. ऐसे में अब 65 से ज्यादा उम्र वाले कलाकारों में उम्मीद जगी है कि शायद कोर्ट के कोई सकारात्मक फैसले से वे फिर काम पर लौट पाएंगे. ऐसा होने पर कई सीरियल्स भी राहत की सांस लेंगे जहां उम्रदराज लोगों का अहम रोल देखने को मिलता है. फिर चाहे वो अमिताभ का केबीसी हो या फिर तारक मेहता में नट्टू काका का रोल.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement