Advertisement

गुजरात में किया जा रहा कोरोना का कम टेस्ट, ताकि न मिले मरीज: हार्दिक

हार्दिक पटेल ने आरोप लगाया कि यह मोदी का झूठा गुजरात मॉडल है. गुजरात कोरोना मरीजों की संख्या में देश में पहले स्थान पर ना पहुंचे, इसलिए गुजरात सरकार ने फैसला किया है कि टेस्टिंग की संख्या कम कर दी जाएगी.

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

  • जानबूझकर कोरोना टेस्ट कम करने का आरोप
  • गुजरात में अब तक 33 हजार से अधिक टेस्ट

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने गुजरात सरकार पर जानबूझकर कोरोना टेस्टिंग कम करने का आरोप लगाया है. हार्दिक ने कहा कि यह मोदी का झूठा गुजरात मॉडल है. गुजरात कोरोना मरीजों की संख्या में देश में पहले स्थान पर ना पहुंचे, इसलिए गुजरात सरकार ने फैसला किया है कि टेस्टिंग की संख्या कम कर दी जाएगी.

Advertisement

हार्दिक पटेल ने आरोप लगाया कि बस इसी तरह झूठ और फरेब दिखाकर मेरे भारत को भारतीय जनता पार्टी ने ठगा है. गौरतलब है कि गुजरात स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अब राज्य में 33 हजार 316 लोगों का टेस्ट किया गया है, जिसमें 2407 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसमें 103 लोगों की मौत हुई है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

गुजरात में कोरोना का सबसे अधिक टेस्ट अहमदाबाद में किया गया है. यहां अब तक 12 हजार 611 लोगों का टेस्ट किया गया है, जिसमें 1501 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसमें 62 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 86 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, सूरत में अब तक 9 हजार 117 लोगों का टेस्ट किया गया है. इसमें 415 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

कोरोना के मामले में गुजरात देश का दूसरा राज्य है. गुजरात से अधिक महाराष्ट्र में कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. यहां मरीजों का आंकड़ा 5 हजार को पार कर गया है और अब तक 250 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. गुजरात में पिछले कुछ दिनों में मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है.

वहीं, आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक, 23 अप्रैल सुबह 9 बजे तक पूरे देश में 5 लाख 542 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इसमें 4 लाख 85 हजार 172 व्यक्तियों की कोरोना जांच की गई है. इसमें से 21 हजार 797 कुल कंफर्म केस की पुष्टि हो चुकी है. यानी अब तक किए गए कुल जांच में से कोरोना पॉजिटिव मिले लोगों की संख्या करीब 4 फीसदी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement