Advertisement

लॉकडाउन: वैष्णो देवी मंदिर के रास्ते में बाघ घूमने का दावा गलत है

कोरोना वायरस की महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. और इसी क्रम में वैष्णो देवी में भी श्रद्धालुओं की आवाजाही पर रोक लगी हुई है. सोशल मीडिया पर एक गलत दावा किया जा रहा है कि वैष्णो देवी के रास्ते में एक तेंदुए को टहलते हुए देखा गया है.

(फोटो: वीडियो ग्रैब) (फोटो: वीडियो ग्रैब)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

  • खाली सड़क पर तेंदुए के घूमने का वीडियो वायरल
  • ये वीडियो वैष्णो देवी के रास्ते का नहीं है

कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. इस दौरान खाली सड़कों की तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि वैष्णो देवी के रास्ते में तेंदुए को टहलते हुए देखा गया है, जो पूरी तरह से भ्रामक और गलत दावा है.

Advertisement

दरअसल, कोरोना वायरस की महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. और इसी क्रम में वैष्णो देवी में भी श्रद्धालुओं की आवाजाही पर रोक लगी हुई है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और उसे सच में मान बैठे हैं कि यह वैष्णो देवी का है, जबकि यह वीडियो कहीं और का है.

इंडिया टुडे की 'दी लल्लनटॉप' टीम ने इस वायरल वीडियो की पड़ताल की, जिसमें ये दावा भ्रामक निकला. दरअसल, यह वीडियो वैष्णो देवी का है ही नहीं, यह मसूरी का है, कुछ दिनों पहले तेंदुए को मसूरी के वुडस्टॉक स्कूल के पास सड़क पर टहलते देखा गया. हालांकि, तेंदुए ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया.

तो सच्चाई ये है कि वैष्णो देवी के पास अर्द्धकुंवारी में तेंदुए के टहलने का दावा करने वाला वीडियो असल में उत्तराखंड के मसूरी का है. ये घटना लॉकडाउन के दौरान की ही है, लेकिन जगह को लेकर गलत दावा किया जा रहा है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना पर aajtak.in का विशेष वॉट्सऐप बुलेटिन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement