कब्रिस्तान, श्मशान और सरकार के आंकड़ों में अंतर, BJP और कांग्रेस हमलावर

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह मुआवजे से बचने के लिए मौतों के आंकड़े को कम दिखा रही है. अगर अस्पताल ही सरकार की बात नहीं सुन रहे, तो इस महामारी से ये कैसे लड़ रहे हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

  • कांग्रेस ने मुआवजे से बचने के लिए आंकड़े छिपाने का लगाया आरोप
  • भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- सस्ती लोकप्रियता पाने की चाह

कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए सरकार और विपक्षी दल मिलकर एक टीम की तरह काम करने के दावे करते रहे, लेकिन लॉकडाउन 3.0 में राजनीति भी होने लगी है. दिल्ली में कब्रिस्तान, श्मशान घाट और सरकार के आंकड़ों में कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों में अंतर होने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस अब इस मामले को लेकर राज्य की AAP सरकार पर हमलावर हैं.

Advertisement

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह मुआवजे से बचने के लिए मौतों के आंकड़े को कम दिखा रही है. अगर अस्पताल ही सरकार की बात नहीं सुन रहे, तो इस महामारी से ये कैसे लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मौत होने पर मुआवजा देना सरकार के लिए आवश्यक है. ऐसे में सरकार मुआवजे से बचने के लिए ही मौत के आंकड़ों को छुपा रही है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब अस्पताल ही सरकार की बात नहीं मान रहे, तो सोचिए ये महामारी कैसे रोक पाएंगे? गौरतलब है कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि अस्पताल मौत के आंकड़े समय पर नहीं दे रहे. वहीं, रविवार को दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी ने इस बाबत लेटर लिखा था और अस्पतालों को ताकीद की थी कि डेथ ऑडिट कमिटी को मौत की रिपोर्ट सौंपे. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने प्रदेश सरकार पर आंकड़ा छुपाने के पीछे सस्ती लोकप्रियता पाने की चाह को असली वजह बताया.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

तिवारी ने श्मशान और अस्पतालों के आंकड़े मेल न खाने के पीछे सरकार का खेल बताया. वहीं, नॉर्थ एमसीडी और साउथ एमसीडी ने श्मशान घाट पर होने वाले अंतिम संस्कार का आंकड़ा जारी कर सरकार पर निशाना साधा है. नॉर्थ एमसीडी के मुताबिक निगम बोध घाट पर 9 नई तक 153 कोरोना पॉजिटिव या संदिग्ध मरीजों के शव का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत हुआ.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

वहीं, साउथ एमसीडी में 10 मई तक पंजाबी बाग घाट पर 96 अंतिम संस्कार हुए. आईटीओ कब्रिस्तान में 91 शवों को दफन किया गया. यानी दोनों निगम के आंकड़ों के मुताबिक 340 शवों का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया गया. जबकि, दिल्ली सरकार ने कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 73 बताई है. आंकड़ों के आधार साउथ एमसीडी के चेयरमैन भूपेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल सरकार आंकड़े छिपा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement