Advertisement

कोरोना काल में रोजगार के लिए क्या है दिल्ली सरकार का प्लान? गोपाल राय ने बताया

गोपाल राय ने कहा कि एक ऐसा 'कॉमन वेब पोर्टल' लॉन्च किया जाएगा, जो रोजगार ढूंढने वालों और नौकरी देने वाली कंपनियों के बीच कॉमन प्लेटफार्म की तरह काम करेगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 27 जुलाई को जॉब पोर्टल लांच करेंगे.

दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय (फाइल फोटो) दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय (फाइल फोटो)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

  • कॉमन वेब पोर्टल लॉन्च करेंगे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
  • गोपाल राय बोले- नौकरी देने वाले भी कर सकेंगे रजिस्टर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर थोड़ा कम होता दिख रहा है. हालात सुधरते देख अब दिल्ली सरकार ने भी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद शुरू कर दी है. दिल्ली की अर्थव्यवस्था को संकट से उबारने के लिए केजरीवाल सरकार एक खास मुहिम की शुरुआत करने जा रही है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इस मुहिम के तहत रोजगार के अधिक अवसर पैदा करने के लिए दिल्ली सरकार स्पेशल प्रोग्राम चलाएगी. केजरीवाल सरकार में मंत्री गोपाल राय ने आजतक से बात करते हुए कहा कि जल्द ही एक ऐसा 'कॉमन वेब पोर्टल' लॉन्च किया जाएगा, जो रोजगार ढूंढने वालों और नौकरी देने वाली कंपनियों के बीच कॉमन प्लेटफार्म की तरह काम करेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार यानी 27 जुलाई को जॉब पोर्टल लांच करेंगे.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

मंत्री गोपाल राय ने कहा कि इस जॉब पोर्टल पर नौकरी चाहने वालों के साथ ही नौकरी देने वाले भी रजिस्टर कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि यह ऑनलाइन जॉब फेयर की तरह है, जहां नौकरी चाहने वाले और नौकरी देने वाले साथ होंगे. मंत्री राय ने कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना संकट से निपटने में लगी थी. अब धीरे-धीरे कोरोना के मामले कम हो रहे हैं. इसे देखते हुए पिछले एक महीने से दिल्ली की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की तैयारी कर रहे थे.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

उन्होंने आगे कहा कि एक बड़ा संकट यह भी नजर आ रहा है कि नियोक्ता के कर्मचारी घर जा चुके हैं और नए रोजगार की तलाश कर रहे हैं. गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे थे. हर दिन नए मामलों की संख्या में अब कमी आई है. दिल्ली में कोरोना से संक्रमण के कुल एक लाख 30 हजार 606 मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि, इनमें से एक लाख 14 हजार 875 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और एक्टिव केस 11904 हैं. अब तक 3827 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement