Advertisement

कोरोना इफेक्ट: 500 से ज्यादा मेडिकल ऑफिसर वैकेंसी, इंटरव्यू से भर्ती, 75000 तक वेतन

Coronavirus Doctor Recruitment: तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अस्पतालों ने भी कमर कस ली है. इसी कड़ी में 500 से ज्यादा पदों पर मेडिकल ऑफिसर और नर्सों की वैकेंसी निकली है. इस भर्ती के लिए किसी प्रकार के फॉर्म को भरने या जमा करने की जरूरत नहीं है. इसके तहत इंटरव्यू के आधार सीधी भर्ती की जा रही है.

Sarkari Naukri 2020 (Coronavirus Doctor Recruitment ) Sarkari Naukri 2020 (Coronavirus Doctor Recruitment )
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST

कोरोना के तेजी से बढ़ रहे खतरे को देखते हुए औरंगाबाद जिला परिषद में मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स और सैनिटरी वर्कर के पद पर 500 से ज्यादा वैकेंसी निकाली है. इन सभी पदों पर इंटरव्यू के आधार पर सीधी भर्ती की जाएगी. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 7 अप्रैल तक इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. यह इंटरव्यू 7 अप्रैल तक रोज सुबह 11:00 बजे से शाम 03:00 बजे तक लिया जाएगा. इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

Advertisement

पदों का विवरण

> स्टाफ नर्स - 110 पद

> आरोग्य सेवक (महिला) - 187 पद

> आरोग्य सेवक (पुरुष) - 60 पद

> मेडिकल ऑफिसर (मेडिसिन) - 30 पद

> मेडिकल ऑफिसर (एनेस्थेसिया) - 20 पद

> मेडिकल ऑफिसर - 120 पद

क्या होगा वेतनमान?

> स्टाफ नर्स- 20,000 रुपये प्रति माह

> मेडिकल ऑफिसर - 60,000 रुपये प्रति माह

> आरोग्य सेवक - 17,000 रुपये प्रति माह

> मेडिकल ऑफिसर स्पेश्लिस्ट- 75,000 रुपये प्रति माह

योग्यता

> मेडिकल ऑफिसर - MBBS

> मेडिकल ऑफिसर (मेडिसिन) - M.B.B.S, M.D. मेडिसिन

> मेडिकल ऑफिसर (एनेस्थेसिया) - M.B.B.S, M.D. एनेस्थेसिया

कैसे करें अप्लाई?

योग्य उम्मीदवार अपने दस्तावेजों और उनकी फोटोकॉपिज के साथ औरंगाबाद जिला परिषद के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर के ऑफिस में इंटरव्यू दे सकते हैं. इंटरव्यू की टाइमिंग सुबह 11:00 बजे से शाम 03:00 बजे तक है. इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

Advertisement

इंटरव्यू से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें .

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement