Advertisement

कोरोना वायरस: भारत में 73 हुई केस की संख्या, इटली-ईरान से लोगों को वापस लाने में जुटी सरकार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने गुरुवार को कोरोना वायरस को लेकर लोकसभा में बयान दिया. भारत में अबतक कोरोना वायरस के कुल 73 केस सामने आ चुके हैं.

कोरोना वायरस को लेकर भारत में अलर्ट (फोटो: PTI) कोरोना वायरस को लेकर भारत में अलर्ट (फोटो: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

  • भारत में कोरोना वायरस के कुल 73 केस
  • स्वास्थ्य मंत्री ने लोकसभा में दी जानकारी
  • ईरान-इटली से लोगों को वापस लाने में जुटी सरकार

भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 73 पहुंच गई है. गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने लोकसभा में इसके बारे में जानकारी दी. केंद्र सरकार लगातार हर राज्य सरकार से संपर्क में है और हर रोज डिटेल रिपोर्ट साझा की जा रही है. इसके अलावा भारत सरकार की तरफ से विदेश से भारतीयों को लाने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है.

Advertisement

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार की तरफ से 30-40 हजार लोगों पर नजर रखी जा रही है. केरल में जब शुरुआती तीन केस आए, तबसे हम राज्य सरकार के संपर्क में हैं. हर राज्य शाम को पूरी जानकारी केंद्र के साथ साझा करता है.

लोकसभा में मंत्री ने जानकारी दी कि हम विदेश से आए लोगों की निगरानी कर रहे हैं. स्क्रीनिंग में किसी तरह की कोई भी दिक्कत नहीं है. 17 जनवरी को दिल्ली-मुंबई-बेंगलुरु-कोच्चि जैसे एयरपोर्ट में स्क्रीनिंग शुरू हुई थी, लेकिन अब 30 एयरपोर्ट पर जांच हो रही है.

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना वायरस का टेस्ट किसी आम लैब में नहीं हो सकता है, इस वजह से देश के कई हिस्सों में 51 लैब बनाई गई हैं. इसके अलावा 56 जगह पर कलेक्शन सेंटर हैं. सरकार ने एक पूरी लैब और वैज्ञानिक को ईरान को भेजा है, अभी उसमें कस्टम की दिक्कत है.

Advertisement

कई देशों में अभी भी भारतीय लोगों की फंसने की खबर पर डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि चीन से हम 645 लोगों को वापस लाए हैं, 7 मालदीव के लोगों को भी हम वापस लाए. जापान की शिप से भी लोगों को वापस लाया गया, ईरान से भी भारतीयों का लाया जाना जारी है. इटली में भी ईरान वाले प्रोसेस से लोगों को वापस लाया जा रहा है.

103 साल की बुजुर्ग महिला से हार गया कोरोना वायरस, जानें कैसे बची जान

स्वास्थ्य मंत्री से पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी सदन में कोरोना वायरस को लेकर जानकारी दी. विदेश मंत्री के मुताबिक, अभी ईरान में अभी 6000 भारतीय फंसे हुए हैं, इनमें से 1100 लोग महाराष्ट्र-जम्मू कश्मीर से यात्रा पर गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement