Advertisement

Coronavirus: चीन की जेलों तक फैला कोरोना वायरस, ईरान के बाद अब इटली में भी मौत

कोराना वायरस मध्य पूर्व के कई देशों में फैल गया है. ईरान में इस बीमारी से चार लोगों की मौत हो गई है. ईरान 13 पॉजिटिव केस में इलाज के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही ये आंकड़ा 4 तक पहुंच गया है. यहां अब इस बीमारी से 18 लोग पीड़ित है. ईरान के अलावा कोरोना ने संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र, इजरायल और लेबनान के लोगों को भी अपने चपेट में लिया है.

दक्षिण कोरिया के दाइग्यू शहर में कोरोना वायरस मरीज को ले जाते स्वास्थ्यकर्मी (फोटो-पीटीआई) दक्षिण कोरिया के दाइग्यू शहर में कोरोना वायरस मरीज को ले जाते स्वास्थ्यकर्मी (फोटो-पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

  • इटली और ईरान में भी कोरोना का प्रकोप
  • चीन की जेलों में भी पहुंचा कोरोना वायरस
  • 5 जेलों में लगभग 500 लोग आए चपेट में

खतरनाक कोरोनावायरस चीन से निकलकर दुनिया भर में फैलता जा रहा है. ताजा अपडेट के मुताबिक इस बीमारी से इटली में भी एक शख्स की मौत हो गई है. 78 साल के इस शख्स का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था. ये शख्स पिछले 10 दिनों से अस्पताल में था, डॉक्टर इसका इलाज करने की कोशिश में थे लेकिन वे कामयाब नहीं हुए. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अब चीन की जेलों को भी कोरोना वायरस ने चपेट में ले लिया है. चीन में अबतक इस बीमारी से 2345 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

इटली में स्पोर्ट्स इवेंट कैंसिल, सार्वजनिक स्थान बंद

इटली में एक मौत के बाद प्रशासनिक अधिकारी एक्शन में आ गए हैं. कोरोना से एक व्यक्ति की मौत के बाद शहरी उत्तरी क्षेत्र के 10 शहरों में सार्वजनिक स्थानों को बंद कर दिया गया है. लोग एक दूसरे के संपर्क में कम से कम आएं इसके लिए धार्मिक और खेल आयोजनों को रद्द कर दिया गया है.

पढ़ें- PM मोदी से धार्मिक आजादी पर बात करेंगे ट्रंप, CAA-NRC पर भी अमेरिका ने जताई चिंता

ईरान में 4 लोगों की मौत

कोराना वायरस मध्य पूर्व के कई देशों में फैल गया है. ईरान में इस बीमारी से चार लोगों की मौत हो गई है. ईरान 13 पॉजिटिव केस में इलाज के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही ये आंकड़ा 4 तक पहुंच गया है. यहां अब इस बीमारी से 18 लोग पीड़ित है. ईरान के अलावा कोरोना ने संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र, इजरायल और लेबनान के लोगों को भी अपने चपेट में लिया है.

Advertisement

ईरान के एक धार्मिक शहर का दौरा करने वाली लेबनान की 45 साल की महिला इस बीमारी की चपेट में आ गई.

वुहान का दौरा करेगी WHO की टीम

इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि जल्द ही एक एक्सपर्ट टीम वुहान का दौरा करने वाली है. WHO की 12 सदस्य की ये टीम चीन पहुंच चुकी है. अब ये टीम वुहान जाएगी.

2239 मौतें, 75000 लोग बीमार

चीन में इस बीमारी से अब तक 2345 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 75,567 लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं. इस बीमारी के केंद्र रहे हुबेई में ही सिर्फ 62,662 लोग कोरोना से ग्रसित हैं, जबकि हुबेई की राजधानी वुहान में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 45,346 है.

पढ़ें- Coronavirus पर वैज्ञानिकों को बड़ी सफलता, जल्द तैयार हो सकती है वैक्सीन

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक पिछले 18 घंटे में चीन में 118 लोगों की मौत हुई है जबकि 892 नये मरीजों की पहचान हुई है.

इस बीच चीन की राजधानी बीजिंग में इस बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या में अचानक इजाफा देखा गया. बीजिंग के सेंट्रल सिटी हॉस्पिटल ने 36 नये मरीजों का टेस्ट पॉजिटिव होने की घोषणा की. दो सप्ताह पहले इस शहर में मात्र 9 कोरोना पॉजिटिव केस रिकॉर्ड किए गए थे.

Advertisement

जेल भी आए चपेट में

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि कोरोना वायरस का प्रकोप अभी और बढ़ सकता है. कम्यूनिस्ट पार्टी के अधिकारियों को एहतियात बरतने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि इस वायरस का चरम पर पहुंचना अभी बाकी है. इस बीच चीन के जेलों में भी इस वायरस के पहुंचने की खबरें आई हैं. हुबेई, शांदोंग, झाजियांग प्रांत में स्थित जेलों में इस बीमारी से कैदी पीड़ित हो रहे हैं. अब तक 447 लोग इस बीमारी से पीड़ित बताए जा रहे हैं. इसके बाद जेल में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement