Advertisement

गुल पनाग ने ट्रोल्स की लगाई क्लास, बताया कैसे पति लोगों को पहुंचा रहे घर

गुल पनाग ने आगे आकर एक यूजर को मुंहतोड़ जवाब दिया है. उन्होंने उसकी क्लास लगा दी है. लेकिन ऐसा क्या हो गया है?

गुल पनाग गुल पनाग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से 21 दिनों की लॉकडाउन की घोषणा की है, पूरे बॉलीवुड ने इस फैसले का दिल खोलकर स्वागत किया है. इसी कड़ी में एक्ट्रेस गुल पनाग ने भी पीएम के फैसले की तारीफ की और इसे वक्त की मांग बताया. लेकिन लगता है गुल पनाग का ये ट्वीट कुछ लोगों को पसंद नहीं आया. उन्होंने गुल पनाग पर निशाना साधा.

Advertisement

गुल पनाग का ट्रोलर को मुंहतोड़ जवाब

एक ट्विटर यूजर ने गुल पनाग को संपन इंसान बताया और कहा कि उनके लिए ये फैसला रोमांचकारी हो सकता है. अब खुद गुल पनाग ने आगे आकर उस यूजर को मुंहतोड़ जवाब दिया है. वो ट्वीट करती हैं- आप क्या ट्विटर पर हैं भी? मेरे पति पिछले कई दिनों से लोगों को प्लेन से उनके घर छोड़ रहे हैं. वो लगातार काम कर रहे हैं. वो भीड़भाड़ वाली जगहों पर काम कर रहे हैं जहां वर्फ फ्रॉम होम की कोई सुविधा नहीं है. वो इसलिए कर रहे हैं क्योंकि ये एक 'essential' सेवा है.

गुल पनाग के इस जवाब के बाद उस यूजर की बोलती तो बंद हो ही गई, इसके अलावा लोगों ने उनके पति की तारीफ करना शुरू कर दिया. लोगों ने गुल के पति की तारीफ करते हुए कहा कि वो देश सेवा वाला काम कर रहे हैं.

Advertisement

पहले सरेआम किया Ex गर्लफ्रेंड को बेइज्जत, अब उसकी तारीफें कर रहे पारस

बाहुबली फेम अनुष्का शेट्टी बोलीं, फिल्म छोड़ सकती हूं लेकिन प्रभास नहीं

पाइलट हैं गुल के पति

बता दें कि गुल पनाग ने साल 2011 में पाइलट ऋषि अत्तरी से शादी की थी. दोनों का एक बेटा भी है. खुद गुल भी एक ट्रेंड पाइलट हैं. गुल इस समय बड़े पर्दे की जगह वेब सीरीज में बिजी हैं. उन्होंने रंगबाज फिरसे और द फैमिली मैंन जैसी बेहतरीन सीरीज में काम किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement