Advertisement

कोरोना का कहर: IIFA से लेकर फैशन वीक तक का बदलना पड़ा शेड्यूल

कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश काफी डर गया है. आलम ये हो चला है कि कि बड़े ईवेंट को पोस्टपोन करना पड़ रहा है.

IIFA अवार्ड IIFA अवार्ड
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में डर का माहौल देखा जा रहा है. अभी तक कोरोना वायरस के कई मामले सामने आ चुके हैं. अब ऐसी परिस्थिति में सिर्फ आम इंसान नहीं बल्कि फिल्म और फैशन जगत में भी सहम गया है. हालत ऐसे हो गए हैं कि बड़े-बड़े ईवेंट को टाला जा रहा है. तारीखों को आगे बढ़ाया जा रहा है.

Advertisement

लोटस मेकअप इंडिया फैशन वीक पोस्टपोन

अभी हाल ही में ऐसे दो बड़े ईवेंट की तारीख अब बदल दी गई है. लोटस मेकअप इंडिया फैशन वीक अब मार्च में आयोजित नहीं होगा. अब इस ईवेट को बाद में ऑर्गनाइज किया जाएगा. खुद FDCI ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के चलते और अपने साथियों और गेस्ट की सुरक्षा को ध्याम में रखते हुए लोटस मेकअप इंडिया फैशन वीक को पोस्टपोन किया जाता है.

आइफा अवॉर्ड पोस्टपोन

अमिताभ की मस्ती की पाठशाला,फैंस को बताया अलग-अलग रंगों के हार्ट इमोजी का मतलब

सिडनाज को मिली हाईप से परेशान सिद्धार्थ, जो कहा सुनकर दंग हो जाएंगी शहनाज

वैसे ऐसा नहीं है कि कोरोना वायरस का असर सिर्फ फैशन जगत पर दिखा हो. अपकमिंग अवॉर्ड शो आइफा अवॉर्ड भी इसकी चपेट में आ गया है. आइफा अवॉर्ड एमपी के भोपाल में होने वाला था. तैयारियां भी सारी हो गई थीं, लेकिन कोरोना के बढ़ते खतरे के चलते इस अवॉर्ड शो की तारीख को आगे बढ़ाना पड़ा. ANI ने खुद इस बात की पुष्टि की है. ANI ने बताया है- कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते मध्यप्रदेश सरकार ने ये निर्णय लिया है कि अब आइफा मार्च की जगह किसी और तारीख को आयोजित किया जाएगा.

Advertisement

अब ये खबर दर्शकों को मायूस करने वाली तो है लेकिन देश में कोरोना वायरस के चलते जैसी परिस्तिथियां पैदा हो गई हैं, उसको देखते हुए ये कदम उठाना जरूरी हो चला है. वैसे इस कोरोना वायरस के चलते बॉलीवुड के कई सितारे भी काफी डर गए हैं. ऋतिक से लेकर प्रभास तक सभी मॉस्क और ग्लव्स पहने दिख रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement