Advertisement

हिमाचलः तबलीगी जमात के मरकज से लौटे 204 लोगों की पहचान, 6 के खिलाफ FIR

डीजीपी ने कहा बीते गुरुवार को ऊना में कोरोना वायरस के तीन मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. तीनों संक्रमित एक मस्जिद में रह रहे थे. ये सभी 21 मार्च को ऊना पहुंच थे.

फाइल फोटो-पीटीआई फाइल फोटो-पीटीआई
सतेंदर चौहान
  • शिमला,
  • 03 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

  • मरकज से लौटे 204 लोग क्वॉरंटाइन में हैं
  • ऊना में तीन पॉजिटव मामले सामने आए

कोरोना वायरस से देश में संकट बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली स्थित तबलीगी जमात के मरकज से लौटे लोगों की वजह से सरकार और प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है. इस बीच हिमाचल प्रदेश के डीजीपी एसआर मरडी का बड़ा बयान है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली स्थित तबलीगी जमात के मरकज से लौटे 204 लोगों की पहचान कर ली गई है. सभी क्वॉरंटाइन में हैं. हिमाचल पुलिस को जब से तबलीगी जमात के बारे में सूचना मिली है तब से पुलिस अलर्ट मोड पर है.

Advertisement

डीजीपी ने कहा बीते गुरुवार को ऊना में कोरोना वायरस के तीन मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. तीनों संक्रमित एक मस्जिद में रह रहे थे. ये सभी 21 मार्च को ऊना पहुंच थे, उस समय लॉकडाउन भी नहीं घोषित हुआ था.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

उन्होंने कहा कि जो भी ऐसे लोग तबलीगी जमात से हिमाचल लौटे हैं. पुलिस बार-बार उनसे अपील कर रही है कि अपने बारे में जानकारी दें, लेकिन बहुत से लोग ऐसा नहीं कर रहे हैं. इस वजह से पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

पुलिस के मुताबिक, 204 में से 6 लोगों पर पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं, जिन्होंने झूठ बोला या फिर अपने बारे में बातें छिपाईं. इनमें बद्दी में 1, शिमला में 1, कांगड़ा में 1, ऊना में 2, बिलासपुर में 1 के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. साथ ही राज्य में अब तक 26 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें 11 फरार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement