Advertisement

देश में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, महज 8 दिन में 89 से 250 हो गए पीड़ित

कोरोना के खतरा को देखते हुए भारत के तमाम शहर लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संकट से मुकाबला करने लिए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने की बात की है.

भारत में पैर पसारता कोरोना संक्रमण (Photo- PTI) भारत में पैर पसारता कोरोना संक्रमण (Photo- PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:08 AM IST

  • भारत में कोरोना वायरस के 250 केस आए सामने
  • कोरोना पर रोक के लिए कई शहरों में लगी पाबंदी

भारत में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है. इससे अब तक 250 लोग संक्रमित पाए गए हैं, वहीं चार लोगों की मौत हो चुकी है. इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए भारत के कई शहरों में पाबंदियां लगाई गई हैं. कोरोना वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं है. ऐसे में वायरस को बड़े स्तर पर जाने से रोकने के लिए बचाव ही एक मात्र उपाय है. इसे देखते हुए भारत ने समय रहते कई आवश्क कदम उठाए हैं.

Advertisement

हालांकि, भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा तेज से बढ़ रहा है. 13 मार्च को जहां कोरोना मरीजों की संख्या 89 थी, तो वहीं 14 मार्च को 96 हो गई.

15 मार्च को कोरोना के 112 केस सामने आए, तो 16 मार्च को बढ़कर 124 हो गया. 17 मार्च को 139 केस सामने आए, तो 18 मार्च को बढ़कर 168 हो गया. वही, 19 मार्च को 195 केस थे जो बढ़कर आज यानी 20 मार्च को 250 पहुंच गया है.

कोरोना के खतरा को देखते हुए भारत के तमाम शहर लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में इस संकट से मुकाबला करने लिए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने की बात की है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग घर से बाहर ना निकलें.

Advertisement

22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान 24 घंटे के लिए ट्रेन सेवाएं भी बंद रहेंगी. रेल मंत्रालय ने घोषणा की है कि 21/22 मार्च की आधी रात यानी ठीक 12 बजे से 22 मार्च की देर रात 10 बजे तक, 22 घंटे कोई भी यात्री ट्रेन नहीं चलेगी.

महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले देखने को मिले हैं. महाराष्ट्र सरकार ने सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई, पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़ा और नागपुर में तमाम सेवाओं पर पाबंदी लगा दी है. वहीं सरकार ने पुलिस को क्वारनटीन का उल्लंघन करने वालों पर केस दर्ज करने का आदेश दिया है.

दिल्ली में अगले तीन दिनों के लिए बाजार बंद रहेंगे. पार्लर और सैलून भी दिल्ली में बंद रहेंगे. इसके अलावा दिल्ली के सभी रेस्टोरेंट 31 मार्च तक बंद रहेंगे. इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल के साथ सभी जिम, नाइट क्लब और स्पा 31 मार्च तक के लिए बंद है.

ये भी पढ़ें- कोरोना से 'जंग': 22 को जनता कर्फ्यू के साथ पूरे देश में ट्रेनबंदी भी, रेलवे नहीं चलाएगी ट्रेन

कोरोना वायरस के संकट के बीच दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने अहम कदम उठाया है. डीएमआरसी ने 22 मार्च को दिल्ली मेट्रो की सेवाएं बंद रखने का ऐलान किया है. 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के तहत दिल्ली मेट्रो बंद रहेगी.

Advertisement

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में मॉल बंद करने का आदेश दिया है. इसके तहत उत्तर प्रदेश में सभी मॉल बंद रहेंगे. वहीं लखनऊ, कानपुर और नोएडा को सैनिटाइज करने का आदेश भी योगी सरकार ने दिया है. इसके अलावा लखनऊ में सभी रेस्टोरेंट, ढ़ाबा, मिठाई की दूकानें, कैफे सभी को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया गया है. वहीं राज्य में किसी बड़ी सभा या भीड़ इकट्ठा होने पर भी पाबंदी लगाई गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement