Advertisement

कोरोना वायरस: नेतन्याहू के 'नमस्ते' पर बोले शशि थरूर- हर परंपरा में विज्ञान, तभी भारत महान

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने देशवासियों से अपील की है कि वो कोरोना वायरस से बचने के लिए एक दूसरे से हाथ ना मिलाएं और भारतीयों की तरह नमस्ते कहें.

कोरोना वायरस से बचने के लिए नमस्ते कोरोना वायरस से बचने के लिए नमस्ते
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST

  • दुनियाभर में बढ़ा कोरोना वायरस का असर
  • इजरायली पीएम की अपील- नमस्ते कहें लोग
  • शशि थरूर ने की इजरायल के फैसले की तारीफ
कोरोना वायरस से निपटने के लिए दुनियाभर के एक्सपर्ट्स ने एक सलाह तो जरूर दी है वो है एक दूसरे से शारीरिक दूरी बनाए रखना. ऐसा इसलिए ताकि किसी दूसरे में बीमारी ना फैले. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने देशवासियों से कहा है कि वो हाथ ना मिलाएं और भारत की तरह नमस्ते किया करें. अब कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इसपर प्रतिक्रिया दी है.

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपने ट्वीट में कहा, ‘हमारी हर परंपरा में विज्ञान है, तभी तो भारत महान है.’

Advertisement

शशि थरूर के इस जवाब की सोशल मीडिया पर भी तारीफ हो रही है. पहले ही शशि थरूर अपने अंग्रेजी शब्दों को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते आए हैं, लेकिन अब उनकी हिन्दी को लेकर भी ट्विटर यूजर्स काफी उत्साहित रहते हैं.

यह भी पढ़ें: सेक्स या किस करने से फैलता है कोरोना वायरस? जानिए क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट्स

इजरायल में अब हेलो नहीं नमस्ते!

दुनियाभर में कोरोना वायरस के असर को देखते हुए हर देश सतर्क हो गया है. इसी बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने देशवासियों को संबोधित किया, उन्होंने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए कई कदम उठाने जरूरी हैं. लेकिन कुछ ऐसी चीज़ें भी हैं, जिन्हें लोगों को अपने जीवन में उतारना होगा. इसमें एक दूसरे को छूना बंद करना होगा, जिसकी शुरुआत हाथ मिलाने से करनी होगी.

Advertisement

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ऐसे में सभी को भारतीय तरीका अपनाना चाहिए और एक-दूसरे को नमस्ते कहना चाहिए.

गौरतलब है कि दुनिया के 70 देश अभी कोरोना वायरस से प्रभावित हो गए हैं, जिसमें 3000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. दुनियाभर में 90000 से अधिक लोग इस वायरस से प्रभावित हैं. अगर भारत की बात करें तो अब तक यहां पर 29 केस सामने आए हैं, जिनमें से तीन का इलाज हो गया है और बाकी के इलाज की प्रक्रिया जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement