Advertisement

कोरोना संकट में इजरायल में फेमस हुआ वरुण की फिल्म का डायलॉग, जानिए कैसे

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया इस समय एक जंग लड़ रही है, एक ऐसी जंग जहां कई लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ रही है और जिसके चलते हर किसी की जिंदगी भी हमेशा के लिए बदल गई है.

वरुण धवन वरुण धवन
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 08 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया इस समय एक जंग लड़ रही है, एक ऐसी जंग जहां कई लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ रही है और जिसके चलते हर किसी की जिंदगी भी हमेशा के लिए बदल गई है. इस बीच इजरायल से राहत भरी खबर सामने आई थी. इजरायल ने ट्वीट कर दावा किया था कि उन्होंने कोविड- 19 के खिलाफ एंटीडोट ढूंढ़ लिया है. ये खबर खुद इजराइल की पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन के कॉरेस्पोंडेंट ऐमिकाई स्टीन ने ट्वीट कर दी थी.

Advertisement

इजरायल में फेसम वरुण की फिल्म का डायलॉग

इस जानकारी के बारे में जब एक्टर वरुण धवन को पता चला तो उन्होंने ट्वीट कर कहा- मुझे उम्मीद है ये सच हो.

अब वरुण तो ये ट्वीट कर भूल गए लेकिन इजरायल ने इसे गंभीरता से लिया और अपनी जिम्मेदारी समझते हुए उन्हें जवाब भी दिया. हैरानी इस बात की है कि खुद इजराइल सरकार के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ये जवाब दिया गया. जवाब में वरुण की ही फिल्म एबीसीडी 2 का फेमस डायलॉग का इस्तेमाल किया गया. ट्वीट में कहा गया- सही दिशा में उठा हर कदम, अपने आप में एक मंज़िल है. आखिर ज़िन्दगी का मतलब ही अपना अगला कदम चुनना है.

अब एक एक्टर को खुद इजरायल के ऑफिशियल हैंडल से इस अंदाज में जवाब दिया जाए, इसकी उम्मीद कोई नहीं करता. लेकिन कोरोना के बीच इजरायल में वरुण की फिल्म का ये डायलॉग इस्तेमाल भी किया गया और वहां की जनता को एक महत्वपू्र्ण संदेश भी दिया गया.

Advertisement

खुद वरुण धवन ये देख काफी हैरान रह गए थे और उन्हें इस बात की खुशी थी कि उनकी फिल्म का डायलॉग इजरायल तक पहुंच गया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा- मुझे खुशी है कि ये डायलॉग इजरायल तक पहुंच गया है, बहुत सारा प्यार और पॉजिटिविटी.

जब विक्की कौशल ने खुद को बता दिया था हसबैंड मटेरियल, मजेदार है वीडियो

लॉकडाउन: पत्नी सुनीता संग कैरम खेल टाइम पास कर रहे अनिल कपूर

वैसे बता दें कि वरुण को मुंबई के Personal account of Israel's Consul General Yaakov Finkelstein से भी जवाब आया था. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि अभी इस एंटीडोट को कमर्शियल इस्तेमाल में नहीं लाया गया है.

कोरोना के खिलाफ जंग में वरुण एक्टिव

वैसे कोरोना की इस जंग में एक्टर वरुण धवन सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने हाल ही में आई फॉर इंडिया कॉन्सर्ट के साथ खुद को जोड़ा था. 150 डांसर्स के साथ डांस कर फंड इकट्ठा करने की कोशिश की गई थी. इसके अलावा वरुण धवन ने पीएम रिलीफ फंड में भी योगदान दिया है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण धवन फिल्म कुली नंबर 1 में नजर आने वाले हैं. फिल्म में सारा अली खान को उनके अपोजिट कास्ट किया गया है.

Advertisement

इनपुट: जयदीप शुक्ला

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement