Advertisement

कोरोना: कटरीना, शिल्पा के बाद काम्या पंजाबी ने घर में लगाया झाड़ू-पोछा, Video

काम्या पंजाबी, अपने पति शलभ डांग और बच्चों संग मिलकर घर की सफाई करने में लगी हुई हैं.

काम्या पंजाबी और पति शलभ काम्या पंजाबी और पति शलभ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

बॉलीवुड और टीवी के स्टार्स ने कोरोना वायरस की वजह से चलते अपने सेल्फ क्वारनटीन का पूरा फायदा उठाने की ठान ली है. स्टार्स जैसे करण वी ग्रोवर, कटरीना कैफ, शांतनु महेश्वरी, शिल्पा शेट्टी, आदित्य रॉय कपूर संग अन्य अपने घर को साफ कर चमकाने में लगे हुए हैं.

घर में पोछा लगा रहीं काम्या

कोई झाड़ू लगा रहा है तो कोई पोछा, तो कोई अपने घर के बर्तन और गर्दन को चमकाने में लगा हुआ है. इस कड़ी में अब काम्या पंजाबी भी जुड़ गई हैं. काम्या पंजाबी, अपने पति शलभ डांग और बच्चों संग मिलकर घर की सफाई करने में लगी हुई हैं. काम्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे, शलभ और उनके बच्चे घर की एक-एक चीज को साफ करने में लगे हैं.

Advertisement

काम्या ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'अपनी जिम्मेदारी खुद उठाओ. थोड़ा काम करो और थोड़ा करवाओ. #stayhome #stayhealthy #stopblamingothers #goawaycovid19'

इस वीडियो में जहां काम्या के बेटे बाथरूम की सफाई कर रहे हैं तो वहीं उनकी बेटी आर्या घर की अलमारियों को साफ कर रही हैं. वहीं काम्या खुद घर में पोछा लगा रही हैं और पति शलभ दरवाजे-खिड़की और ड्राइंग रूम की सफाई कर रहे हैं.

बता दें कि हाल ही में बॉलीवुड ब्यूटी कटरीन कैफ ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो पोस्ट किए थे, जिनमें वे घर में बर्तन धो रही थीं और झाड़ू लगा रही थीं. इसके अलावा एक्टर और डांसर शांतनु महेश्वरी ने भी फैन्स को पोछा लगाना सिखाया था. वहीं शिल्पा शेट्टी और आदित्य रॉय कपूर अपने गर्दन की सफाई करते नजर आए थे और मलाइका अरोड़ा घर में खाना पका रही थीं.

Advertisement

बता दें कि भारत में 21 दिन का लॉकडाउन लगा हुआ है. इसके चलते देश में कंपनियां, फिल्म इंडस्ट्री आदि संग अन्य चीजें बंद हैं. जनता को अपने घरों में रहने की सलाह दी जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement