Advertisement

कीवी कप्तान विलियमसन के पास करामाती डॉगी, लपकता है स्लिप में 'कैच'

कोरोना महामारी के बीच 29 साल के विलियमसन इन दिनों अपने घर पर हैं. माउंट माउंगानुई में रहते हुए उन्हें अपने डॉगी को कैचिंग प्रैक्टिस कराते देखा जा सकता है.

केन विलियमसन इन दिनों माउंट माउंगानुई में हैं केन विलियमसन इन दिनों माउंट माउंगानुई में हैं
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के पास 'करामाती' डॉगी है, जो इन दिनों उनका साथ बखूबी निभा रहा है. कोरोना महामारी के बीच 29 साल के विलियमसन इन दिनों अपने घर पर हैं. माउंट माउंगानुई में रहते हुए उन्हें अपने डॉगी को कैचिंग प्रैक्टिस कराते देखा जा सकता है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्लिक करें

दरअसल, केन विलियमसन ने इंस्टाग्राम पर धीमी गति वाला एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें उन्हें अपने लेब्राडोर के साथ खेलते देखा जा सकता है. वह डॉगी विलियमसन के बल्ले से निकली गेंद को लपकने में कोई गलती नहीं करता है.

Advertisement

विलियमस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- ' सैंडी स्लिप में मौजूद है ! कोई और डॉगी सैंडी का साथ देने उतरेगा? कोरोना से बिगड़े हालात में विलियमसन अपने देश के डॉक्टरों की प्रशंसा कर चुके हैं, जो जानलेवा वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना फर्ज निभा रहे हैं.

न्यूजीलैंड हेराल्ड ने लिखा, 'विलियमसन ने डॉक्टरों, नर्सों और देखभाल करने वालों को संबोधित किया है'. इस घातक वायरस ने विश्वभर में अब तक 27,000 से ज्यादा लोगों की जान ली है.

विलियमसन ने कहा, 'ऐसा स्वास्थ्य संकट हमने पहले कभी नहीं देखा. इसमें कोई संदेह नहीं है कि आने वाले दिनों में इस जानलेवा वायरस का प्रकोप और बढ़ेगा.'

कीवी टीम ने 13 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खाली स्टेडियम में मैच खेला था. इसके बाद सीरीज के बाकी दोनों वनडे रद्द कर दिए गए थे. न्यूजीलैंड ने महामारी से लड़ने के लिए यात्रा प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement