Advertisement

कोरोना वायरस का खौफ, राधे के बाद करण जौहर की तख्त भी रुकी

कोरोना वायरस के खौफ से कई सारी फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई है. इसमें करण जौहर की फिल्म तख्त भी शामिल है.

करण जौहर करण जौहर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

कोरोना वायरस का कहर देशभर में फैला चुका है. सभी को इस जानलेवा वायरस से बचने के लिए सरकार द्वारा सचेत किया जा रहा है. हर तरफ इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है. बॉलीवुड इंडस्ट्री पर भी इसका असर होने लगा है. कई फिल्मों की शूटिंग रद्द कर दी गई है. सलमान खान की फिल्म राधे के बाद अक्षय कुमार की पृथ्वीराज और अब करण जौहर की मूवी तख्त की भी शूटिंग को रद्द कर दिया गया है.

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज की शूटिंग रोक दी गई है. फिल्म की शूटिंग राजस्थान में चल रही थी. यही नहीं अब फिल्म की शूटिंग को राजस्थान की जगह वापस मुंबई शिफ्ट कर दिया गया है. इसके अलावा करण जौहर की फिल्म तख्त की बात करें तो हाल ही में फिल्म की शूटिंग शुरू की गई थी उसे भी रोक दिया गया है. फिल्म की शूटिंग जयपुर और जयसलमेर में होनी थी. कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2 के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. फिल्म की शूटिंग राजस्थान में होने वाली थी मगर इसकी शूटिंग को लखनऊ शिफ्ट कर दिया गया है.

करण जौहर को फिर सताई अपने दोस्त शाहरुख की याद, शेयर की मजेदार थ्रोबैक फोटो

बागी 3 ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़े ये रिकॉर्ड, बनी साल की सबसे बड़ी ओपनर

Advertisement

कोरोना वायरस से प्रभावित फिल्मों का कलेक्शन

सिर्फ इतना ही नहीं फिल्मों की शूटिंग के अलावा कोरोना वायरस का प्रभाव हालिया रिलीज फिल्मों की कमाई पर भी पड़ रहा है. बड़े शहरों में कोरोना वायरस के डर से कम लोग ही फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों में जा रहे हैं. टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की हालिया रिलीज फिल्म बागी 3 के साथ भी ऐसा ही देखने को मिला है. फिल्म की कमाई यूं तो ठीक जा रही है मगर इसके बावजूद फिल्म ने जितनी कमाई दो दिनों में की है उससे ज्यादा की अपेक्षा फिल्म से की जा रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement