Advertisement

कटरीना को अर्जुन कपूर ने बुलाया कांताबाई, बोले-मेरे घर आ जाओ

अर्जुन कपूर ने कैटरीना कैफ को कांताबाई बता दिया है. उन्होंने कटरीना को काम करने के लिए अपने घर पर इंवाइट किया है.

कैटरीना कैफ और अर्जुन कपूर कैटरीना कैफ और अर्जुन कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों ने खुद को क्वारनटीन में कर लिया है. जिन सितारों का पब्लिक लाइफ में रहना जरूरी माना जाता है, पिछले कई दिनों से सभी ने खुद को घर में कैद कर रखा है. अपने क्वारनटीन टाइम को स्पेंड करने के लिए बॉलीवुड सितारे वो काम भी कर रहे हैं जो शायद उन्होंने लंबे समय नहीं किए हैं. इसी कड़ी में कटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है.

Advertisement

कटरीना ने धोए बर्तन

वायरल वीडियो में कटरीना कैफ बर्तन धो रही हैं. बर्तन धोते हुए लोगों को भी टिप्स दे रही हैं कि किस तरीके से जल्दी और अच्छे तरीके से बर्तन धोए जा सकते हैं. इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. अपनी फवरेट एक्ट्रेस को यूं बर्तन धोते हुए देखकर वो खुश नजर आ रहे हैं.

अर्जुन ने कटरीना को बताया कांताबाई

अब कटरीना कैफ को इस वीडियो के जरिए अपना एक और फैन मिल गया है जो उनके काम से इतना खुश हो गए हैं कि उन्होंने कटरीना को अपने घर तक पर इनवाइट कर लिया है. हम बात कर रहे हैं अर्जुन कपूर की जिन्होंने कैटरीना की पोस्ट पर काफी मजाकिया कमेंट किया है.

अर्जुन कपूर ने कटरीना को कांताबाई 2 बता दिया और काम करने के लिए अपने घर पर इनवाइट किया है. अर्जुन का ये फनी अंदाज फैंस को हंसने को मजबूर कर रहा है. वैसे अर्जुन का तो अंदाज ही ऐसा है, वो पहले भी कई मौकों पर दूसरे सेलेब्स की टांग खींच चुके हैं.

Advertisement

कैटरीना की बात करें तो जब से कोरोना का प्रकोप बढ़ा है, उन्होंने सोशल मीडिया पर कई वीडियो बना फैंस को जागरूक भी किया है और उन्हें अपने अंदाज में एंटरटेन भी किया है. कैटरीना की ही तरह दूसरे सेलेब्स भी क्वारनटीन टाइम को बेहतरीन तरीके से स्पेंड कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement