Advertisement

चुनाव प्रचार को मिस कर रही हैं दीपिका चिखलिया, शेयर की ये अनसीन फोटो

दीपिका चिखलिया ने एक तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर दीपिका के चुनाव प्रचार के दौरान की है. 80 के दशक में दीपिका ने गुजरात के वड़ोदरा से चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में दीपिका एक जाना-पहचाना नाम थीं.

दीपिका चिखलिया दीपिका चिखलिया
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 05 मई 2020,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार ने 17 मई तक लॉकडाउन लागू कर रखा है. ऐसे में सभी सितारे भी घर में बंद हो गए हैं. स्टार्स फैन्स से भी घर में रहने की अपील कर रहे हैं. स्टार्स कई पुरानी तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं. पुरानी तस्वीरें शेयर करने वालों में अब रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण की सीता यानी दीपिका चिखलिया का नाम भी जुड़ गया है.

Advertisement

दीपिका चिखलिया ने एक तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर दीपिका के चुनाव प्रचार के दौरान की है. 80 के दशक में दीपिका ने गुजरात के वड़ोदरा से चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में दीपिका एक जाना-पहचाना नाम थीं. ये काफी पुरानी तस्वीर है. तस्वीर शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा, 'चुनाव और प्रचार के मेरे दिन.'

इससे पहले भी दीपिका ने एक ऐसी ही तस्वीर शेयर की थी. दीपिका की उस तस्वीर में पीएम मोदी और पूर्व गृह मंत्री लाल कृष्ण आडवाणी भी मौजूद थे. ये फोटो उस समय का थी जब दीपिका वड़ोदरा से चुनाव में खड़ी हुई थीं. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'एक पुरानी फोटो उस समय की जब मैं वड़ोदरा के चुनाव में खड़ी हुई थी. मेरे साथ दाएं हाथ के कोने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठे हैं, फिर लाल कृष्ण आडवाणी, मैं और चुनाव के इनचार्ज नलिन भट्ट.

Advertisement

दिवाली पर रिलीज होगी सलमान की राधे? क्या है ट्रेड एक्सपर्ट की राय

जब ताजमहल के सामने अनारकली लुक में कटरीना ने दिया पोज, फोटो वायरल

लॉकडाउन में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने दूरदर्शन पर रामायण का पुन: प्रसारण करने का निर्णय लिया था. रामायण ने प्रसारण के साथ ही नए रिकॉर्ड कायम किए हैं. अब रामायण का पुन: प्रसारण खत्म हो चुका है. हालांकि कई निजी चैनल्स पर इसका प्रसारण अभी भी हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement