Advertisement

ऋतिक-अजय देवगन की कोरोना वॉरियर्स से अपील- 'ज्यादा से ज्यादा डोनेट करें ब्लड'

लॉकडाउन के बीच अब फिल्म स्टार्स फैन्स से ब्लड डोनेट करने की भी अपील कर रहे हैं. अजय देवगन ने ट्वीट कर कोरोना सर्वाइवर्स से ब्लड डोनेट करने की अपील की है.

ऋतिक रोशन-अजय देवगन ऋतिक रोशन-अजय देवगन
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 19 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन 3 मई तक लागू किया गया है. आम लोगों के साथ स्टार्स भी लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं और फैन्स को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. स्टार्स की अपील का असर भी देखने को मिल रहा है. इस बीच लॉकडाउन से आगे बढ़कर स्टार्स ने फैन्स से ब्लड डोनेट करने की भी अपील की है.

Advertisement

अजय देवगन ने ट्वीट कर कोरोना सर्वाइवर्स से ब्लड डोनेट करने की अपील की है. अजय ने लिखा, 'अगर आप कोविड-19 की बीमारी को हरा चुके हैं, तो आप कोरोना वॉरियर हैं. हमें इस अदृश्य दुश्मन से लड़ाई के लिए ऐसे वॉरियर्स की एक सेना की जरूरत है. आपके खून में बुलेट है जो वायरस को नष्ट कर सकते हैं. कृप्या अपना ब्लड डोनेट करें, इससे अन्य लोग ठीक हो सकते हैं, विशेषकर जिनकी हालत गंभीर है.'

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने भी कोरोना वॉरियर्स से ज्यादा से ज्यादा ब्लड डोनेट करने की अपील की है. ऋतिक ने एक पन्ना शेयर किया है. इसमें लिखा हुआ है, 'मुंबई के कस्तूरबा गांधी अस्पताल को ऐसे लोगों का साथ चाहिए जिन्होंने कोरोना को हराया है. अगर आपने कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 14 दिन का समय बिता लिया है या नेगेटिव होने के बाद 14 दिन बिता लिए हैं तो आपके खून में सेल्स होते हैं जो वायरस को मार सकते हैं. अगर आप अपना ब्लड डोनेट करते हो तो हम ज्यादा लोग बचा सकते हैं, विशेषकर जिनकी हालत गंभीर है.'

Advertisement

Video: जैकलीन-बादशाह के गाने 'गेंदा फूल' पर हिना खान का धमाकेदार डांस

'She' में काम करने के बाद बोले विजय वर्मा- इम्तियाज अली हैं बिल्कुल अलग

क्या होती है प्लाज्मा थेरेपी

जब कोई व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो जाता है तब उसके शरीर में कोरोना वायरस को बेअसर करने वाले विशेष प्रकार के प्रतिरोधी एंटीबॉडीज विकसित हो जाते हैं. मतलब बाहर से जो वायरस शरीर में प्रवेश करता है एंटीबॉडी उसका सामना कर सकता है. खून में मौजूद एंटीबॉडी को कोरोना संक्रमित व्यक्ति के शरीर में डालकर इन एंटीबॉडीज के जरिए संक्रमित मरीज के शरीर में मौजूद कोरोना वायरस को खत्म किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement