Advertisement

शराब के लिए लगी लाइनों पर बोलीं पूजा भट्ट- शराबी होना एक बीमारी है, जज मत करिए

पूजा भट्ट की प्रतिक्रिया इसलिए भी मायने रखती है क्योंकि उन्होंने अपनी शराब की लत छुड़ाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी है. पूजा अपने शराब की लत पर कई बार खुलकर बात भी कर चुकी हैं.

पूजा भट्ट पूजा भट्ट
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 05 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए सरकार लगातार नए कदम उठा रही है. फिलहाल सरकार ने लॉकडाउन की अवधि 17 मई तक बढ़ा दी है. ऐसे में कुछ राज्यों ने लॉकडाउन में शराब की दुकानें खोलने का निर्णय लिया है. इसमें दिल्ली का नाम भी शामिल है. शराब की दुकानें खुलने के बाद स्थिति बेकाबू हो गई और अब इस फैसले पर एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर पूजा भट्ट की प्रतिक्रिया आई है.

Advertisement

पूजा भट्ट की प्रतिक्रिया इसलिए भी मायने रखती है क्योंकि उन्होंने अपनी शराब की लत छुड़ाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी है. पूजा अपने शराब की लत पर कई बार खुलकर बात भी कर चुकी हैं. पूजा भट्ट ने इस पर कई ट्वीट किए हैं, एक्ट्रेस ने लिखा, 'मैं उन लोगों में से हूं जिन्होंने 3 साल से शराब को हाथ भी नहीं लगाया है और शुक्रगुजार हूं कि मैं उन लोगों में नहीं हूं जो इसके लिए अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं. मुझे ये दुखद लगता है कि अन्य लोग ऐसे लोगों पर नैतिकता थोप रहे हैं. लोग तनाव और चिंता से गुजर रहे हैं.'

पूजा भट्ट ने आगे लिखा, 'समाज में तनाव और अन्य मानसिक बीमारियों की पहचान नहीं हो पाती है और शराब इससे निकलने का एकमात्र साधन बन जाती है. लोग अनिश्चितता से जूझ रहे हैं. बोतल उनके लिए सबसे आसान हो जाती है. क्या आप इसे ठीक करना चाहते हैं? पहले उनका दर्द दूर करो.'

Advertisement

पूजा यहीं नहीं रुकीं उन्होंने अन्य ट्वीट में लिखा, 'जब आप शराब की सप्लाई रोक देते हो तो लोग इसके लिए बेकरार हो जाते हैं. व्याकुलता बढ़ जाती है. जैसे कि घरेलू हिंसा के मामलों में होता है. मैं शराब का सेवन नहीं करती. उम्मीद है कि अब कभी नहीं करूंगी. अन्य लोग ऐसे भाग्यशाली नहीं होते और उनमें इच्छा शक्ति की कमी होती है. इसलिए उन्हें जज मत करिए. शराबीपन एक बीमारी है. ये नैतिक कमजोरी नहीं है.'

पूजा भट्ट की गिनती बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में होती है जो अपनी कमजोरी किसी से छिपाती नहीं हैं. बल्कि वह लोगों को बताने में विश्वास करती हैं. पूजा भट्ट ने बताया था कि उन्हें भयंकर शराब की लत लग चुकी थी. हालांकि अब वह इससे बिल्कुल मुक्त हैं. उन्हें शराब छोड़े हुए जब तीन साल हो गए थे तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर भी बताया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement