Advertisement

कोरोना: आमिर की लाल सिंह चड्ढा पोस्टपोन, इस साल नहीं होगी रिलीज

कोरोना का ग्रहण आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा पर भी लग गया है. जो फिल्म पहले क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी, अब उसे अगले साल के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है. फिल्म की नई रिलीज डेट अभी नहीं बताई गई है.

लाल सिंह चड्ढा लाल सिंह चड्ढा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST

कोरोना के चलते बॉलीवुड इंडस्ट्री को जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ रहा है. कई फिल्मों को पोस्टपोन कर दिया गया है तो कई फिल्मों की शूटिेंग को रोक दिया गया है. अब खबर आ रही है कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा पर भी कोरोना का ग्रहण लग गया है. फिल्म को इस साल रिलीज नहीं किया जाएगा.

पोस्टपोन होगी आमिर की लाल सिंह चड्ढा?

Advertisement

पिंकविला की खबर के मुताबिक आमिर और करीना की फिल्म लाल सिंह चड्ढा अब क्रिसमस के मौके पर नहीं रिलीज की जाएगी. फिल्म को अगले साल के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है. फिल्म के लेखक अतुल कुलकर्णी ने पिंकविला को बताया है- लाल सिंह अब अगले साल रिलीज होगी. पहले फिल्म को इसी साल दिसंबर में रिलीज करने की तैयारी थी.

थ्रोबैक: जब शाहरुख खान संग स्टेज पर गौरी ने किया जमकर डांस, फोटो हो रही वायरल

शाहरुख-सलमान की वो फिल्म, जिसे बनने से पहले डायरेक्टर के सिवा सब ने समझा फ्लॉप

अब ये खबर फैंस को दुख देने वाली है क्योंकि इससे पहले रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी और रणवीर सिंह की फिल्म 83 को भी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते पोस्टपोन कर दिया गया है. सलमान खान की राधे भी आगे बढ़ा दी गई है.

आमिर निभाएंगे कई रोल

Advertisement

लाल सिंह चड्ढा की बात करें तो फिल्म में आमिर खान कई रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म से जुड़े उनके कई लुक सोशल मीडिया पर वायरल भी हैं. फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किया जा चुका है.

बता दें कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा साल 1994 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है. मूल फिल्म का निर्देशन रॉबर्ट जमैकिस ने किया था और इसकी कहानी विन्सटन ग्रूम ने लिखी थी. फिल्म में टॉम हैंक्स ने लीड रोल प्ले किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement