Advertisement

CID को याद कर दया के जख्म हुए हरे, बोले- 2016 से थी शो को खत्म करने की साजिश

सीआईडी में दया का किरदार निभाने वाले दयानंद शेट्टी काफी खुश हैं. उनको इस बात की खुशी है कि आखिर लॉकडाउन के चलते ही सही, सीआईडी फिर शुरू किया गया है.

सीआईडी सीआईडी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

पूरे देश में लगे लॉकडाउन के बीच हर कोई घर पर बैठ अपनी पुरानी यादें ताजा कर रहा है. बड़े रामायण और महाभारत देख अपना मन बहला रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बच्चे शक्तिमान का मजा उठा रहे हैं. इस बीच बच्चों और बड़ो के लिए एक और खुशखबरी है. सोनी टीवी सीआईडी को फिर दिखाने जा रहा है. शो के पुराने एपिसोड को री-टेलीकास्ट किया जाएगा.

Advertisement

सीआईडी शो फिर शुरू होने से खुश हुए दया

21 साल तक लगातार चले सीआईडी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग रही है. लोगों ने शो के हर किरदार को पसंद किया है. स्पॉटबॉय ने दयानंद शेट्टी से बातचीत की है जिन्होंने शो में इंस्पेक्टर दया का किरदार निभाया था. शो के दोबारा शुरू होने पर दयानंद ने खुशी जाहिर की है. वो कहते हैं- मुझे इस बारे में जानकारी ही नहीं थी कि शो को दोबारा दिखाया जा रहा है. लोगों ने मुझे कॉल और मैसेज कर बोला कि आपको सोनी टीवी पर फिर देखकर अच्छा लग रहा है, तब मुझे पता चला कि सीआईडी फिर शुरू कर दिया गया है. मैं चैनल के इस फैसले से काफी खुश हूं. बेहतरीन महसूस हो रहा है.

क्यों बंद हुआ था सीआईडी

वैसे बता दें कि जो दया आज सीआईडी के फिर शुरू होने पर इतनी खुशी जाहिर कर रहे हैं, जब शो बंद किया गया था उनकी नाराजगी का गवाह भी हर कोई बना था. उस पल को याद करते हुए दया कहते हैं- जब शो को 2018 में बंद किया गया था, हमें कोई भी कारण नहीं बताया गया था. आज भी ये समझ से परे है कि शो क्यों बंद किया गया. सब कुछ अच्छा चल रहा था, लेकिन उन्होंने शो बहुत ही होशियारी से चैनल से बेदखल कर दिया. दया के मुताबिक सीआईडी को साल 2016 से ही बंद करने की कोशिश की जा रही थी. उसके बाद 2018 में शो को आखिरकार बंद कर दिया गया.

Advertisement

तैमूर को ये खास चीज देना चाहती हैं करीना, पैसे से नहीं खरीदा जा सकता

लॉकडाउन में भी डांस सीख रहीं माधुरी दीक्षित, वीडियो कॉल पर ले रहीं क्लासेज

इस बात में तो कोई दो राय नहीं कि शो को अचानक ही बंद कर दिया गया था, लेकिन अब लॉकडाउन के बीच फिर सीआईडी को शुरू कर चैनल ने लोगों को खुश कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement