Advertisement

करीना कपूर ने उठाया चॉकलेट केक का लुत्फ, सैफ के एक्सप्रेशन देख लोगों की छूटी हंसी

अब करीना ने वर्कऑउट को छोड़ चॉकलेट केक खाने की ठानी है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर उस टेस्टी केक की फोटो भी शेयर की है. लेकिन केक की जगह ध्यान खींचा है सैफ अली खान ने, जानिए कैसे

करीना कपूर, करिश्मा कपूर करीना कपूर, करिश्मा कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

लॉकडाउन के बीच स्टार्स की दो आदतें काफी वायरल रही हैं. एक है उनका अपनी फिटनेस के ऊपर खासा ध्यान देना और दूसरा स्वादिष्ट पकवानों का लुत्फ उठाना. एक तरफ ये कलाकार अपनी फिटनेस का खासा ध्यान रख रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ स्वादिष्ट खाना भी खा रहे हैं. अब ऐसी ही कुछ तस्वीरें करीना कपूर ने शेयर की हैं.

Advertisement

चॉकलेट केक का लुत्फ उठा रहीं करीना

करीना कपूर इस लॉकडाउन में अपनी फिटनेस का खासा ध्यान रख रही हैं. उनकी हर वीडियो, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल रहती है. अब करीना ने वर्कऑउट को छोड़ चॉकलेट केक खाने की ठानी है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर उस टेस्टी केक की फोटो भी शेयर की हैं. करीना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है- बेस्ट चॉकलेट केक का लुत्फ उठा रही हूं जो दुनिया की बेस्ट बहन करिश्मा ने बनाया है. और हां पीछे मिस्टर खान भी बैठे हुए हैं.

'तुमसे' बोलने पर यूजर को स्वरा भास्कर ने पढ़ाया पाठ, कहा- तमीज से बात करो हम दोस्त नहीं

कुब्रा सैत को मिली थी देश छोड़कर जाने की नसीहत, ट्रोलर को दिया मजेदार जवाब

सैफ के एक्सप्रेशन ने जीता दिल

अब इस फोटो में वैसे तो ये केक हर किसी के मुंह में पानी ला रहा है लेकिन ध्यान खींचा है सैफ अली खान के एक्सप्रेशन ने जो फोटो में काफी गंभीर नजर आ रहे हैं. उनके उस लुक का करीना तो मजे उठा रही हैं लेकिन लोग अलग-अलग तरह की अटकलें लगाते दिख रहे हैं. वैसे करीना की पोस्ट पर करिश्मा ने भी कमेंट किया है. वो कहती हैं- लॉकडाउन का अच्छा इस्तेमाल किया गया है और अब मैं अपने परिवार और दोस्तों के लिए खाना पका सकती हूं.

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी. फिल्म में आमिर खान लीड रोल में हैं. फिल्म का पोस्टर रिलीज किया जा चुका है और दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिलता दिख रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement