
लॉकडाउन के चलते हमेशा जगमगाती रहती एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री एक दम ठंडी पड़ गई है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते ना कोई फिल्म रिलीज हो रही है और ना ही किसी फिल्म की शूटिंग देखने को मिल रही है. कोरोना का ग्रहण रणवीर सिंह की फिल्म 83 पर भी पड़ चुका है. फिल्म को 10 अप्रैल को रिलीज होना था, लेकिन ऐसा हो ना सका. अब खबर आ रही है कि फिल्म को सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा.
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी 83?
कुछ समय से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि कबीर खान निर्देशित 83 को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा. कोरोना के चलते ऐसा फैसला लिया जा सकता है. लेकिन इन अटकलों पर विराम लगाने का काम किया है फिल्म के मेकर्स ने जिन्होंने साफ-साफ शब्दों में कह दिया है कि फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की कोई तैयारी नहीं है. रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिवाशीष सरकार ने बॉलीवुड हंगामा को बताया है- इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. 83 को बड़े पर्दे के लिए बनाया गया है. अभी फिल्म के डायरेक्टर या निर्माता ने फिल्म को स्मॉल स्क्रीन पर लाने का फैसला नहीं लिया है. अगर 6 महीने बाद भी परिस्थितियां ठीक नहीं होती हैं, तब कोई फैसला लिया जाएगा.
कोरोना: लापरवाही के आरोपों के बीच कनिका ने तोड़ी चुप्पी, बताई मामले की पूरी सच्चाई
लॉकडाउन: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मां के अंतिम संस्कार का हिस्सा बने इरफान
अंग्रेजी मीडियम हुई डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीजअब एक तरफ रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ ने इस खबर का खंडन किया है तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने उम्मीद जताई है कि 4 से 6 महीने में स्थिति सुधर जाएगी और सिनेमा हॉल खुल जाएंगे. ऐसे में अब ये देखने वाली बात होगी कि रणवीर सिंह की 83 बड़े पर्दे पर रिलीज होती है या नहीं. वैसे बता दें कि इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है. फिल्म को बड़े पर्दे पर भी रिलीज किया गया था लेकिन कोरोना के चलते फिल्म लंबे समय तक सिनेमा घर में नहीं टिक पाई.
83 की बात करें तो फिल्म में रणवीर सिंह के साथ उनकी पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी काम कर रही हैं. फिल्म में एक तरफ रणवीर कपिल देव के रोल में हैं तो वहीं दीपिका उनकी पत्नी के किरदार में दिखेंगी.