Advertisement

लॉकडाउन में शिल्पा को याद आ रही मेड, गार्डन की सफाई में हुआ ऐसा हाल

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपने गार्डन की सफाई करती नजर आ रही हैं.

शिल्पा शेट्टी शिल्पा शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

कोरोना वायरस से देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व प्रभावित है. सभी ने इस खतरनाक वायरस से बचने के लिए खुद को क्वारेंटीन कर लिया है. बॉलीवुड सेलेब्स लॉक डाउन की वजह से अपने-अपने घरों में कैद हो गए हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों से रूबरू हो रहे हैं. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी उन सितारों में से एक हैं. शिल्पा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपने गार्डन की सफाई करती नजर आ रही हैं.

Advertisement

शिल्पा ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शिल्पा ने अपने गार्डन को साफ करने का जिम्मा उठाया है और वे पहले तो झाड़ू लगाती नजर आ रही हैं इसके बाद वे पेड़-पौधों को पानी डालती भी दिख रही हैं. वीडियो के साथ शिल्पा ने एक भावपूर्ण संदेश भी अपने प्रशंसकों से साझा किया है.

कभी रामायण देखने के लिए सूनी हो जाती थीं सड़कें, अब सूनी सड़कों की वजह से लौटी रामायण

16 दिन से घर में कैद प्रीति जिंटा, सीखा मसाला डोसा बनाना, शेयर की तस्वीर

उन्होंने कैप्शन में लिखा- पिछले कुछ दिनों से अपने गार्डन की सफाई कर रही हूं. इस घड़ी में मैं ये महसूस कर रही हूं कि आप जिन लोगों से भी काम लेते हैं उनके काम की सराहना करनी चाहिए. जाने-अनजाने में भले हमें पता नहीं चलता हो मगर हाउस हेल्प स्टाफ की वजह से हमारा सारा काम कितना सरल हो जाता है.

Advertisement

लोगों से शिल्पा ने की ये अपील

मगर अफसोस इस बात का है कि हमें ये सारी बातें संकट की घड़ियो में ही ध्यान आती हैं. आज मैं हर उस एक इंसान की शुक्रगुजार हूं जिसने किसी ना किसी तरीके से मेरे जीवन को और सरल बनाया है. इन्हीं लोगों की वजह से हम बाहर निकल पाते हैं और अपने सपनों को साकार कर पाते हैं. जब सब कुछ पहले की तरह नॉर्मल हो जाएगा तो मेरा सभी से निवेदन है कि आपके घर में काम कर रहे वर्कर्स के महत्व को सराहें और उनकी प्रशंसा करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement