
लॉकडाउन के चलते हर किसी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालना करना पड़ रहा है. इसके चलते बॉलीवुड के बड़े सितारे भी पब्लिक लाइफ से दूर हो गए हैं. लेकिन इन सितारों ने फैंस के मनोरंजन का पूरा ध्यान रखा है. अपनी थ्रोबैक फोटो और वीडियो के जरिए वो फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. इसी कड़ी में टाइगर श्रॉफ ने अब अपने डांस की एक पुरानी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है.
टाइगर का लाजवाब डांस
वायरल हो रही वीडियो टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्रम पर शेयर की है. वायरल वीडियो में टाइगर करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के गाने इश्क वाला लव पर डांस कर रहे हैं. उनके डांसिंग स्किल्स से लेकर उनकी अदाओं तक, फैंस को उस वीडियो सब कुछ अच्छा लगा रहा है. अब वैसे तो इस गाने को सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और आलिया भट्ट पर फिल्माया गया था, लेकिन टाइगर ने अपने डांस से इस गाने को अपना बना लिया है. उन्होंने दिखा दिया है कि वो किसी भी गाने पर बेहतरीन डांस कर सकते हैं.
वैसे इस समय टाइगर की निजी जिंदगी भी सुर्खियों में चल रही है. बीच में ऐसे कयास लगाए गए थे कि दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ साथ में रह रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री को देखते हुए हर किसी ने इसे सच भी मान लिया था. लेकिन टाइगर की बहन ने इस खबर को गलत बताया था. उन्होंने बताया था कि दिशा उनके घर के पास में रहती हैं और टाइगर और दिशा एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं.
अजान विवाद में घिरे सोनू निगम का लोगों को संदेश, ये सभी के साथ आने का समय
कृति सेनन के ड्रेसिंग सेंस पर कार्तिक आर्यन ने ली चुटकी, याद आ गए मजनू भाई
वर्क फ्रंट की बात करें तो टाइगर श्रॉफ पिछली बार फिल्म बागी 3 में नजर आए थे. फिल्म के एक्शन सीन्स ने हर किसी को इंप्रेस किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत से ज्यादा बिजनेस किया था.