Advertisement

कोरोना वायरस: लखनऊ में अलर्ट, खुले में मांस बेचने पर रोक, हेल्पलाइन नंबर जारी

कोरोना वायरस को लेकर लखनऊ में जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. लोगों से कोरोना वायरस से सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है. गौशालाओं में फागिंग का आदेश दिया गया है. एयरपोर्ट समेत अस्पतालों में स्कैनिंग और मॉनीटर शुरू कर दिया गया है.

लखनऊ एयरपोर्ट पर खास नजर रखी जा रही है (फाइल फोटो-PTI) लखनऊ एयरपोर्ट पर खास नजर रखी जा रही है (फाइल फोटो-PTI)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 05 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

  • बिना लाइसेंस मांस की दुकानें बंद
  • एयरपोर्ट-हॉस्पिटल में स्क्रीनिंग शुरू

कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश अलर्ट है. अभी तक 29 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसमें केरल के तीन मरीज ठीक हो चुके हैं. इस बीच लखनऊ में जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. बिना लाइसेंस की मांस की दुकानों को बंद करने के साथ ही एयरपोर्ट पर निगरानी बढ़ा दी गई है. इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.

Advertisement

लखनऊ के डीएम की ओर से जारी किए गए आदेश में कोरोना वायरस से सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही बिना लाइसेंस मांस की दुकानों और खुले में मांस बेचने वालों पर तुरंत प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही गौशालाओं में फागिंग का आदेश दिया गया है. एयरपोर्ट समेत अस्पतालों में स्कैनिंग और मॉनीटर शुरू कर दिया गया है.

सेक्स या किस करने से फैलता है कोरोना वायरस? जानिए क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट्स

हेल्पलाइन नंबर जारी

अपने आदेश में डीएम ने कहा कि बाहर से आने वाले यात्रियों और सैलानियों की स्कैनिंग और मॉनिटर की जा रही है. अगर किसी यात्री में लक्षण मिलता है तो उसे तुरंत आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. ये 0522-2622080 और मोबाइल नंबर 7839700132 है. इस पर तत्काल मदद मिलेगी.

Advertisement

देश में बढ़ रहे हैं पॉजिटिव केस

1 मार्च को 5 से कम मरीजों में कोरोना कन्फर्म हुआ था, जो 4 मार्च की रात तक बढ़कर 29 हो गया. इसमें से केरल के 3 मरीजों का सफल इलाज हो चुका है यानी कुल 26 मरीज ऐसे हैं जिनमें इस वक्त कोरोना के वायरस मौजूद हैं.

दुनिया के कई देशों में कोरोना का कोहराम, वैक्सीन आने में लगेगा इतना वक्त

बढ़ रही है संदिग्धों की संख्या

संदिग्धों की तादाद भी लगातार बढ़ती जा रही है. थाईलैंड और मलेशिया से आए दो अलग-अलग लोगों को सूरत के अस्पताल में भर्ती किया गया है तो अहमदाबाद में भी एक महिला को शक की वजह से अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

मेदांता भेजे गए कोरोना पीड़ित

इनके अलावा हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के चार संदिग्ध मामले सामने आए हैं. फिलहाल इटली से आए कोरोना पीड़ित 14 मरीजों को दिल्ली में छावला के आईटीबीपी कैंप से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement