चीन में कोरोना वायरस का कहर, अब तक 56 लोगों की मौत

कोरोना वायरस चीन में अपना विकराल रूप धारण करता जा रहा है और न सिर्फ चीन बल्कि दुनियाभर के कई देशों में इसको लेकर डर का माहौल बना हुआ है. हालांकि इस वायरस को काबू में लाने की कोशिश भी जारी है.

Advertisement
चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी (AP) चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी (AP)

aajtak.in

  • बीजिंग,
  • 26 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST

  • वायरस से 237 लोगों की हालत गंभीर
  • थाईलैंड में 4, ताइवान में 3 लोग बीमार

चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इसकी चपेट में आने से अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा करीब 2000 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित बताए जा रहे हैं.

चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक शुक्रवार से 444 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 237 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement

चीन के अलावा फ्रांस में 2, ऑस्ट्रेलिया में एक, थाईलैंड में 4, जापान में 2, दक्षिण कोरिया में 2, अमेरिका में 2, वियतनाम में 2, सिंगापुर में 3, नेपाल में एक, हांगकांग में पांच, मकाऊ में 2 और ताइवान में 3 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं.

चीन बनाएगा 1300 बेड वाला अस्पताल

इस बीच कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच चीन ने 2 दिनों में 2 अस्पतालों के निर्माण की घोषणा की, जिनका निर्माण 15 दिनों के भीतर कर लिया जाएगा. वूहान प्रशासन ने शनिवार को अगले 15 दिनों में 1300 बेड की क्षमता वाले अस्पताल का निर्माण करने की घोषणा की.

पीपुल्स डेली चाइना ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि कोरोना वायरस के कहर के बीच अच्छी देखभाल को लेकर वूहान शहर ने अगले 15 दिनों में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के लिए अब 1,300 बेड की क्षमता वाला एक और अस्पताल बनाने की घोषणा की. अस्पताल का नाम लीशेंसन अस्पताल होगा.

Advertisement

इससे पहले चीन के शहर वूहान प्रशासन ने शुक्रवार को कहा था कि साल 2003 में सार्स वायरस से निपटने के लिए बीजिंग ने सात दिनों में अस्पताल का निर्माण किया था. अब इसी मॉडल की तर्ज पर वर्ष 2019 के कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए एक हजार बेड की क्षमता वाले विशेष अस्पताल का निर्माण वूहान में शुरू हो गया है, जो 3 फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा.

चीन में वसंतोत्सव की खुशियां

चीन के कुछ स्थलों में न्यू कोरोनावायरस निमोनिया के मामले दर्ज हुए. वर्तमान चीन में सबसे महत्वपूर्ण त्योहार परंपरागत वसंतोत्सव की खुशियां मनाई जा रही हैं, लेकिन 1.4 अरब चीनी लोग एकजुट होकर संक्रामक रोग के मुकाबले में प्रयासरत हैं.

अनगिनत आम नागरिकों ने खुद पर नियंत्रण का फैसला किया, ताकि रोग की रोकथाम, फैलाव को बंद किया जा सके. मौजूदा रोग का केंद्र मध्य चीन के हूपेइ प्रांत की राजधानी वूहान है.

इसे भी पढ़ें--- कोरोना वायरस से संक्रमित हुई केरल की नर्स, सीएम ने केंद्र को लिखा खत

अभी 5.9 करोड़ जनसंख्या वाले हूपेइ प्रांत समेत पेइचिंग, शांगहाई, आनह्वेइ, क्वांगतोंग, थ्येनचिन और छोंगछिंग आदि प्रांतों और केंद्र शासित शहरों ने अहम आपातकाल सार्वजनिक स्वास्थ्य मामले की पहली श्रेणी वाली व्यवस्था शुरू की.

Advertisement

वायरस के कारण कई कार्यक्रम रद्द

वायरस के लगातार फैलाव को रोकने के लिए देशभर में लोगों की भीड़ वाले वसंतोत्सव मेला जैसी गतिविधियों को रद्द कर दिया गया. खेल जगत में भी कुछ प्रतियोगिताओं को स्थगित किया गया, रद्द कर दिया गया, या मैच स्थल का स्थानांतरण किया गया.

इसे भी पढ़ें--- कोरोना वायरस से 25 की मौत, 835 संक्रमित, भारत ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

करोड़ों आम चीनियों ने वास्तविक कदम उठाकर रोकथाम कार्य पर जोर दिया. वायरस के फैलाव को बंद करने के लिए बेशुमार लोगों ने वसंतोत्सव के दौरान अपने परिजनों से मिलने या बाहर सैर-सपाटा करने की योजना त्याग दी.

(इनपुट-आईएएएस)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement