Advertisement

कोरोना वायरस की वजह से शूटिंग पर 13 दिनों का ब्रेक, टीवी-बॉलीवुड को करोड़ों का नुकसान

तमाम सेक्टर्स की तरह एंटरटेनमेंट सेक्टर को भी कोरोना वायरस के चलते भारी नुकसान झेलना पड़ेगा. सभी को हालात सामान्य होने का बेसब्री से इंतजार है.

फिल्म 83 और शो ये रिश्ता क्या कहलाता है का पोस्टर फिल्म 83 और शो ये रिश्ता क्या कहलाता है का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST

कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन का माहौल बना हुआ है. सभी सेक्टर्स में कोरोना का खौफ साफ दिख रहा है. एंटरटेनमेंट वर्ल्ड को भी कोरोना वायरस की वजह से भारी नुकसान हो रहा है. सिनेमाघर बंद हैं, इवेंट्स और फिल्मों की रिलीज टाली जा रही है. कोरोना की वजह से मायानगरी की रफ्तार भी रुक गई है. अब फिल्म बॉडीज ने फैसला किया है कि 19 से 31 मार्च तक सभी तरह की शूटिंग स्थगित होंगी.

Advertisement

कोरोना के चलते रुकेगी मायानगरी की रफ्तार

19 मार्च यानि गुरुवार से बॉलीवुड, ओटीटी और टीवी सेक्टर्स 31 मार्च तक लॉकडाउन मोड में रहेंगे. IMPPA, FWICE, IFTDA, WIFPA, IFPTC जैसी फिल्म बॉडीज ने कोरोना के चलते शूटिंग को बंद करने का फैसला किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं लगातार 15 दिनों तक शूटिंग टलने से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को करोड़ों का नुकसान होने वाला है.

एक सूत्र ने स्पॉटबॉय से बातचीत में बताया, हमारा काम जनवरी 2020 के बाद से सुस्त चल रहा है. अब कोरोना का कहर... 15 दिनों में नुकसान 100 करोड़ से ज्यादा होगा. और क्या गारंटी है कि शूटिंग फिर से शुरू होगी और चीजें 1 अप्रैल से सामान्य हो जाएंगी?

दूसरी तरफ, एग्जिबिटर अक्षय राठी ने कहा- अगर हम फिल्मों की रिलीज डेट में शिफ्ट, शूटिंग-थियेटर्स बंद होने को ध्यान में रखें तो अगले 15 दिनों में होने वाला नुकसान 100 करोड़ से ज्यादा होगा.

Advertisement

स्पॉटबॉय से बातचीत में IFDC,TV के चेयरमैन जेडी मजीठिया ने कहा- हमने टीवी सेक्टर्स के लिए भी अहम फैसला लिया है. बॉलीवुड और ओटीटी को शूट की जल्दी नहीं होती. उन्हें डेली एपिसोड नहीं देने होते. लेकिन सेफ्टी को देखते हुए हमने सुनिश्चित किया है कि शूट ना हो. ये तो साफ है कि तमाम सेक्टर्स की तरह एंटरटेनमेंट सेक्टर को भी कोरोना वायरस के चलते भारी नुकसान झेलना पड़ेगा. सभी को हालात सामान्य होने का बेसब्री से इंतजार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement