Advertisement

दुनियाभर में कोरोना से कोहराम, मरने वालों की संख्या एक लाख के पार

अब तक भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 16 लाख 50 हजार से ज्यादा हो चुकी है, जिनमें से एक लाख 375 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

दुनियाभर में कोरोना का कहर (Courtesy- AP) दुनियाभर में कोरोना का कहर (Courtesy- AP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:51 AM IST

  • दुनिया में कोरोना की चपेट में आने वालों की संख्या 16 लाख 50 हजार पार
  • अमेरिका में कोरोना के शिकार लोगं की संख्या 4 लाख 75 हजार से ज्यादा

चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को बदलकर रख दिया है. इस जानलेवा वायरस के चलते भारत समेत कई देशों में लॉकडाउन कर दिया गया है. सड़कें, गलियां, स्कूल, कॉलेज, मॉल और धार्मिक स्थल वीरान हो गए हैं. इसके बावजूद कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या और मरने वालों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है.

Advertisement

अब तक भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 16 लाख 50 हजार से ज्यादा हो चुकी है, जिनमें से एक लाख 375 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 3 लाख 68 हजार 668 लोग इलाज से ठीक भी हो चुके हैं. इस घातक वायरस से सबसे ज्यादा मौत इटली में हुई है, जहां कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या 18 हजार 848 पार हो चुकी है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 4 लाख 75 हजार 745 से ज्यादा है, जो दुनिया के किसी देश की तुलना में सबसे ज्यादा है. हालांकि कोरोना वायरस से मरने वालों की सबसे ज्यादा संख्या इटली में हैं. कोरोना से मौत के मामले में अमेरिका दूसरे नंबर पर है. इटली में कोरोना से 18 हजार 848 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि अमेरिका में अब तक 18 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है. इसके बाद मौत के मामले में तीसरे नंबर पर स्पेन है, जहां 15 हजार 970 से ज्यादा लोगों की कोरोना वायरस जान ले चुका है.

Advertisement

ब्रिटेन में 24 घंटे में 980 मौतें, अब तक कुल 8,958 लोगों की गई जान

ब्रिटेन में कोरोना वायरस से बीते 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड 980 लोगों की मौत हुई है. ब्रिटेन में कोरोना वायरस से एक दिन में मरने वालों की यह अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है. इसके साथ ही ब्रिटेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 8 हजार 958 से ज्यादा हो चुकी है. ब्रिटेन में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 71 हजार 75 से ज्यादा हो चुकी है.

फ्रांस में कोरोना से अब तक 13 हजार 197 लोगों की मौत

शुक्रवार को फ्रांस में भी कोरोना ने जबरदस्त तबाही मचाई. फ्रांस में कोरोना वायरस से 24 घंटे में 987 से ज्यादा लोगों की जान गई. इसके साथ ही अब तक फ्रांस में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 13 हजार 197 पहुंच चुकी है. फ्रांस में कोरोना वायरस के चलते 17 मार्च से लॉकडाउन लागू है. हालांकि इसके बाद भी कोरोना से मरने वालों की संख्या थम नहीं रही है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इसके अलावा बेल्जियम में कोरोना वायरस से 3000 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में यहां पर 496 लोगों ने जान गंवाई. वहीं स्पेन में 24 घंटे में 605 लोगों की मौत हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement