Advertisement

सार्स से भी ज्यादा खतरनाक हुआ कोरोना वायरस, अब तक 811 की मौत

चीन में कोरोना वायरस की वजह से 811 लोग जान गंवा चुके हैं. कोरोना वायरस सार्स से भी ज्यदा खतरनाक बनकर उभरा है, जिसकी वजह से साल 2002 से 2003 के बीच 774 लोगों की मौत हो गई थी.

12 से ज्यादा देशों में 300 से ज्यादा कोरोना वायरस संदिग्धों की हुई संख्या (फोटो- एपी इमेज) 12 से ज्यादा देशों में 300 से ज्यादा कोरोना वायरस संदिग्धों की हुई संख्या (फोटो- एपी इमेज)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

  • चीन में कोरोना वायरस का कहर है जारी
  • 811 लोगों की मौत, हजारों लोग संक्रमित

चीन में कोरोना वायरस अब महामारी की तरह फैल गया है. चीन में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर अब 811 पर पहुंच गया है. साल 2002 से 2003 के बीच जिस तरह से सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिन्ड्रोम (सार्स, SARS) ने तबाही मचाई थी, उससे कहीं ज्यादा बड़ी महामारी बनकर अब सार्स उभर गया है. सार्स की वजह से जहां 774 मौतें हुई थीं, वहीं अब कोरोना वायरस ने देखते-देखते 811 जिंदगियां निगल ली हैं.

Advertisement

सार्स की वजह से ने 774 लोगों मौत हुई थी वहीं 8,098 लोगों इससे संक्रमित हो गए थे. चीन और हांगकांग में इसका प्रकोप सबसे ज्यादा देखने को मिला था. चीन में फैली इस माहामारी के बाद दुनियाभर के देश दहशत में हैं. अमेरिका और जापन में भी एक-एक मौतें दर्ज की गई हैं.

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक हर जगह वैज्ञानिक इस वायरस से निपटने के लिए उपचार की तलाश कर रहे हैं, हालांकि कोई कारगर दवा अब तक सामने नहीं आई है. कोरोना वायरस का संक्रमण वुहान के पशु बाजार से दिसंबर 2019 में फैला था. इस बीमारी की असर वुहान में ही सबसे ज्यादा है. सबसे ज्यादा मौतें वहीं दर्ज की गई हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से एक दिन में 81 मौत, अब तक 722 लोगों ने गंवाई जान

Advertisement

चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक उन्हें 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और शिंजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्प्स से शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कन्फर्म 2,656 नए मामलों और 89 मौतों की जानकारी मिली है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के हवाले से बताया कि इन मौतों में 81 हुबेई प्रांत में, हेनान में दो, हेबेई, हीलोंगजियांग, अनहुई, शानडोंग, हुनान और गुआंग्झी ऑटोनोमस रीजन में एक-एक मौत हुई है.  शनिवार को 3,916 नए संदिग्ध मामले सामने आए.

6188 लोगों की हालत गंभीर

शनिवार को ही 87 मरीज गंभीर रूप से बीमार पड़ गए और 600 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चीन में कोरोना वायरस के पुष्ट हुए मामलों की संख्या शनिवार के अंत तक 37,198 तक पहुंच गई. इस बीमारी से कुल 811 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन में 6,188 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है और 28,942 लोगों के वायरस से संक्रमित होने का संदेह जताया जा रहा है.

2,649 लोगों की अस्पताल से छुट्टी

चीन में ठीक होने के बाद कुल 2,649 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. 3,71,905 लोगों के कोरोनावायरस पीड़ितों से करीबी संपर्क में होने का पता चला है, उनमें से 31,124 को शनिवार को चिकित्सा निगरानी से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 1,88,183 अन्य अभी भी चिकित्सा निगरानी में हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस: देश के 5 हजार लोग घर के अंदर निगरानी में

शनिवार के अंत तक, हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (एसएआर) में एक की मौत सहित 26 मामलों की पुष्टि हुई, जबकि 10 मकाउ एसएआर में और ताइवान में 17 मामलों की पुष्टि हुई है. मकाऊ और ताईवान में एक-एक मरीज को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement