Advertisement

लॉकडाउन में ठप पड़ा मारुति का कारोबार, अप्रैल में नहीं बिकी एक भी कार

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की घरेलू बाजार में पिछले महीने एक भी कार नहीं बिकी है.

देश में लॉकडाउन 3 मई तक लागू है देश में लॉकडाउन 3 मई तक लागू है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

  • लॉकडाउन में मारुति ने कार बिक्री के आंकड़े जारी किए
  • कंपनी ने मूंदड़ा बंदरगाह से 632 कारों का निर्यात किया है
  • घरेलू बाजार में मारुति सुजुकी की एक भी कार नहीं बिकी

बीते 25 मार्च से लागू लॉकडाउन की वजह से देश की इकोनॉमी प्रभावित हुई है. इससे देश की ऑटो इंडस्ट्री को भी बड़े नुकसान की आशंका है. इस बीच, लॉकडाउन में मारुति सुजुकी ने कार बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं.

Advertisement

इन आंकड़ों के मुताबिक बीते महीने घरेलू बाजार में मारुति सुजुकी की एक भी कार नहीं बिकी है. ऐसा पहली बार हुआ कि अप्रैल में मारुति सुजुकी ने एक भी गाड़ी नहीं बेची. हालांकि, बंदरगाहों के खुलने के बाद कंपनी ने मूंदड़ा बंदरगाह से 632 कारों का निर्यात किया है. निर्यात के लिए सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन किया गया है.

एमजी मोटर का भी यही हाल

इसी तरह, एमजी मोटर इंडिया की अप्रैल में घरेलू बिक्री शून्य रही. एमजी मोटर इंडिया ने अप्रैल के आखिरी सप्ताह में गुजरात के हलोल स्थित अपने संयंत्र में छोटे स्तर पर फिर से उत्पादन शुरू किया है. कंपनी ने कहा कि वह सरकार और स्थानीय विभागों के दिशानिर्देशों के अनुसार सभी सुरक्षात्मक कदम उठाकर संयंत्र चला रही है. कंपनी को उम्मीद है कि मई में कारखाना रफ्तार पकड़ लेगा.

Advertisement

इस हालात की क्या है वजह?

दरअसल, बीएस 4 से बीएस 6 ट्रांसमिशन के चलते ऑटो कंपनियां पहले से मार झेल रही थीं, लॉकडाउन ने बची कसर पूरी कर दी. अप्रैल में रिकॉर्ड जीरो बिक्री की प्रमुख वजह 25 मार्च से देशभर में लॉकडाउन होना है. आपको बता दें कि लॉकडाउन के लिए जारी सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार कंपनी के प्लांट्स में उत्पादन बंद है.

मार्च में क्या रही मारुति की स्थिति ?

अगर मार्च की बात करें तो मारुति की बिक्री 47 प्रतिशत घटकर 83,792 इकाई रह गई थी. कंपनी ने बयान में बताया था कि घरेलू बिक्री मार्च 2019 की 1,47,613 इकाइयों की तुलना में 46.4 प्रतिशत घटकर मार्च 2020 में 79,080 इकाई रह गई.

ये पढ़ें— कोरोना संकट का असर मारुति पर भी, मार्च में 32% कम हुआ प्रोडक्शन

इस दौरान ऑल्टो और वैगनआर जैसी छोटी कारों की बिक्री 15,988 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 16,826 इकाई थी. इस तरह मार्च में छोटी कारों की बिक्री में पांच प्रतिशत की कमी आई. स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडल वाले कॉम्पैक्ट खंड में बिक्री 50.9 प्रतिशत घटकर 40,519 इकाई रही थी. कंपनी ने बताया था कि मार्च में निर्यात में भी 55 प्रतिशत की कमी आई है.

Advertisement

मास्क और वेंटिलेटर पर काम

कोरोना संकट की वजह से बीते दिनों मारुति सुजुकी ने अपने प्लांट में वेंटिलेटर, मास्क और पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट यानी पीपीई का निर्माण शुरू करने का ऐलान किया था. कंपनी के मुताबिक AgVa हेल्थकेयर के साथ प्रति माह 10,000 वेंटिलेटर का निर्माण करना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement