Advertisement

कोरोना संकट के बीच कल सभी राज्यों के CM से बात करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच पीएम और सीएम की ये ऐसी दूसरी बातचीत होगी.

सभी मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

  • देश में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी
  • कल सभी राज्यों के सीएम से बात करेंगे मोदी
  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी चर्चा

चीन से शुरू हुई कोरोना वायरस की महामारी दुनियाभर में अपना विकराल रूप दिखा रही है. हिंदुस्तान में भी डेढ़ हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. पिछले कुछ दिनों में स्थिति तेजी से बदल रही है, इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे. गुरुवार को पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे, जिसमें कोरोना के मौजूदा हालात पर चर्चा होगी.

Advertisement

ये दूसरी बार होगा जब प्रधानमंत्री कोरोना वायरस के मसले पर सभी मुख्यमंत्रियों से सीधी वार्ता करेंगे. इससे पहले देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू करने के बाद पीएम मोदी ने हर राज्य के सीएम से चर्चा की थी और कोरोना से निपटने की तैयारियों के बारे में जानकारी ली थी.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

दो बार कर चुके हैं राष्ट्र को संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के मसले पर देश को अबतक दो बार संबोधित कर चुके हैं. जिसमें एक बार कोरोना वायरस के चलते एक दिन का जनता कर्फ्यू का ऐलान किया गया था, जबकि दूसरी बार उन्होंने 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था. ये लॉकडाउन 14 अप्रैल तक देश में जारी रहेगा.

इसके अलावा भी प्रधानमंत्री ने अबतक कोरोना वायरस पर अलग-अलग क्षेत्र के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की है. इनमें मेडिकल, मीडिया, समाजसेवा, बिजनेस समेत अन्य तबकों के कई लोग शामिल रहे हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

देश में लगातर बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के मामलों में पिछले दो से तीन दिनों में काफी तेजी आई है. 27 मार्च को देश में कोरोना से पीड़ित लोगों का आंकड़ा 1000 के पार हुआ था, जबकि बुधवार दोपहर तीन बजे तक ये संख्या 1700 के पार चली गई है.

पिछले 48 घंटों में 400 से अधिक कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं. देश में अबतक केरल और महाराष्ट्र सबसे प्रभावित राज्य हैं. देश में कोरोना वायरस की वजह से कुल 53 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement